How to gift stocks and mutual funds this is the complete process कैसे गिफ्ट किया जाता है स्टॉक्स और म्यूचुअल फंड, ये है पूरा प्रोसेस


अगर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या प्रियजनों को एक ऐसा गिफ्ट देना चाहते हैं जिसकी वैल्यू वक्त के साथ बढ़े, तो स्टॉक्स, म्यूचुअल फंड्स या गोल्ड बॉन्ड्स का तोहफा सबसे बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह न केवल एक अनोखा गिफ्ट है, बल्कि भविष्य में वित्तीय सुरक्षा भी प्रदान कर सकता है. डीमैट अकाउंट की मदद से आप आसानी से स्टॉक्स या ETFs को गिफ्ट कर सकते हैं. इसके लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध हैं. चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

कैसे गिफ्ट किया जाता है स्टॉक्स

अगर आप ऑफलाइन मोड में स्टॉक्स गिफ्ट करना चाहते हैं, तो आपको अपनी ब्रोकरेज फर्म के ऑफिस जाना होगा. वहां आपको डिलीवरी इंस्ट्रक्शन स्लिप (DIS) जमा करनी होगी. इस फॉर्म में सेंडर और रिसीवर दोनों की जानकारी होती है. इसे भरने के बाद ब्रोकरेज ऑफिस में जमा करना होता है. इसके बाद शेयर या ETF आपके डीमैट अकाउंट से रिसीवर के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं. इस प्रक्रिया के लिए ब्रोकरेज फर्म एक मामूली फीस वसूलती है.

ऑनलाइन कैसे गिफ्ट किया जाता है

अगर आप इस काम को ऑनलाइन करना चाहते हैं, तो ई-डिलीवरी इंस्ट्रक्शन स्लिप (EDIS) की सहायता ले सकते हैं. ज़िरोधा जैसी कंपनियों ने इस प्रक्रिया को आसान बना दिया है. हालांकि, ऑनलाइन गिफ्टिंग के लिए सेंडर और रिसीवर, दोनों के पास ज़िरोधा का डीमैट अकाउंट होना चाहिए.

ज़िरोधा ऐप के जरिए स्टॉक्स गिफ्ट कैसे करें

अगर आपके पास ज़िरोधा का डीमैट अकाउंट है, तो स्टॉक्स गिफ्ट करने की प्रक्रिया बेहद सरल है. सबसे पहले अपने ज़िरोधा अकाउंट में लॉगिन करें. इसके बाद प्रोफाइल सेक्शन में Console विकल्प पर जाएं. यहां से “Gift Stocks” का ऑप्शन चुने. रिसीवर का नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें. फिर, अपनी होल्डिंग्स में से गिफ्ट करने के लिए स्टॉक्स को चुनें.

जैसे ही आप स्टॉक्स गिफ्ट करेंगे, रिसीवर को एक नोटिफिकेशन मिलेगा, जिसमें उसे 7 दिनों के भीतर गिफ्ट एक्सेप्ट करना होगा. जब रिसीवर इसे स्वीकार करेगा, तो सेंडर को इसे अप्रूव करना होगा. अप्रूवल के बाद, शेयर आपके डीमैट अकाउंट से रिसीवर के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे.

स्टेप बाय स्टेप यहां से समझें

  • ज़िरोधा अकाउंट में लॉगिन करें.
  • प्रोफाइल सेक्शन में “Console” विकल्प पर क्लिक करें.
  • “Gift Stocks” का चयन करें.
  • रिसीवर का नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें.
  • अपनी होल्डिंग्स से स्टॉक्स का चयन करें.
  • रिसीवर द्वारा गिफ्ट स्वीकार करने पर सेंडर इसे अप्रूव करें.
  • शेयर रिसीवर के डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: Stock Market: शेयर बाजार पर भी दिखेगा विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का असर, क्या मार्केट में आएगी पॉजिटिव हलचल?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *