How to Keep Mosquitoes Away from Home with Open Doors दरवाजे खुले रहने पर भी घर में नहीं घुसेंगे मच्छर, रोज कर लें बस ये एक काम


Home Remedies to Keep Mosquitoes Away : बरसात का मौसम चला गया है और सर्दियां आने वाली हैं लेकिन मच्छरों का आतंक कम नहीं हुआ है. दिन-दोपहर, शाम या रात में खिड़की-दरवाजे खोलते ही मच्छर पूरी टोली के साथ धीरे से घर में चले आते हैं और मौका पाते ही हमला शुरू कर देते हैं.

मच्छर घर के सदस्यों को काट-काटकर उनका बुरा हाल कर देते हैं. ऐसे में मच्छरों से बचाव जरूरी है, वरना कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. आज हम आपको एक ऐसा इफेक्टिव तरीका बताने जा रहे हैं, जिसे करते ही घर के दरवाजे खुले रहने पर भी मच्छर नहीं घुस पाएंगे. इससे आप और आपकी फैमिली भी मच्छरों से सेफ रहेगी.

यह भी पढ़ें : ये चार संकेत बताते हैं कि आपको है डायबिटीज का सबसे ज्यादा रिस्क, वक्त रहते संभल जाएं वरना…

तुलसी के पौधे लगाएं

तुलसी का पौधा मच्छरों को घर में आने नहीं देता है. इसमें ऐसे गुण होते हैं, जिससे मच्छर दूर ही रहते हैं. इन पौधों की एक खास बात ये है कि इनकी सुगंध से मच्छर कोसों दूर भी रहते हैं. इस पौधे को अपने घर के बाहर, दरवाजों के पास या खिड़कियों के आसपास रख सकते हैं. अगर मच्छर काट भी ले रहे हैं तो इसके बाद भी तुलसी फायदेमंद होती है. इसके लिए आपको बस तुलसी का पौधा अपने घर के आसपास लगाना होगा.

तुलसी के पौधे के फायदे

मच्छरों को घर में आने से रोकता है

हवा को शुद्ध करता है

घर में पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाता है

तुलसी के पौधे को लगाने के तरीके

1. तुलसी के पौधे को अपने घर के आसपास लगाएं

2. तुलसी के पौधे को पानी दें और धूप दें.

3. तुलसी के पौधे को नियमित तौर से काटें और साफ करें

मच्छरों को घर से दूर रखने के तरीके

1. नीम के पत्तों में भी मच्छरों को घर में आने से रोकने के गुण होते हैं. इसके लिए नीम के पत्तों को घर के दरवाजों और खिड़कियों पर रखना होता है.

2. लवेंडर का तेल मच्छरों को घर में आने से रोकने में मदद करता है. इस तेल अपने घर के आसपास स्प्रे करें.

3. किटोन मच्छरों को घर से दूर रखता है. इस तेल को घर के दरवाजों और खिड़कियों पर रखना होगा.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें :शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *