IND vs PAK WTC 2023-25 Final: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला फैंस के अंदर एक अलग ही उत्साह पैदा करता है. मौजूदा वक्त में दोनों टीमें सिर्फ एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के खिलाफ खेल पाती हैं. दोनों के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में खेली गई थी. ऐसे में फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट देखने को नहीं मिलता है. तो आइए जानते हैं कि क्या दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाकर टेस्ट में एक दूसरे के खिलाफ खेल पाएंगी या नहीं.
भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा WTC फाइनल?
टीम इंडिया ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की थी. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया ने लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के फाइनल में जगह बनाने की दावेदारी और मजबूत कर ली. भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र के प्वाइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर मौजूद है. ऐसे टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के फाइनल में पहुंचना लगभग तय दिख रहा है.
वहीं फाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी सबसे बड़ी दावेदार दिख रही है. ऑस्ट्रेलिया प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर मौजूद है. वहीं श्रीलंका टेबल में तीसरे नंबर पर है, लेकिन फिलहाल श्रीलंका का फाइनल में जगह बना पाना आसान नहीं दिख रहा है.
अब करते हैं पाकिस्तान की बात. पाकिस्तान डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर मौजूद है. टीम ने हाल ही में घरेलू सरजमीं पर बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से शिकस्त झेली थी. ऐसे में पाकिस्तान का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन दिख रहा है.
कल यानी 07 अक्टूबर, सोमवार से पाकिस्तान टीम घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. अगर पाकिस्तान इस सीरीज में 3-0 से भी इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करते देता है, तब भी पाकिस्तान का फाइनल में पहुंचना असंभव सा दिख रहा है. अगर साफ-साफ कहें तो भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला होना लगभग नामुमकिन है. एक बार फिर फैंस का दिल टूटेगा और उन्हें भारत-पाकिस्तान टेस्ट मैच देखने को नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें…