india beats bangladesh by 133 runs third t20 highest score by team sanju samson fastest hundred suryakumar yadav mayank yadav ravi bishnoi IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से रौंदा, सैमसन के दमदार शतक से सीरीज पर किया 3-0 से कब्जा


IND vs BAN 3rd T20 Match Highlights: भारत ने तीसरे टी20 मैच में बांग्लादेश को 133 रनों से हरा दिया है. भारत ने पहले खेलते हुए 297 रन बनाए थे, लेकिन जवाब में बांग्लादेश 164 रन ही बना पाया. इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में बांग्लादेश का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है. हैदराबाद में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में संजू सैमसन भारतीय टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे, जिन्होंने 47 गेंद में 111 रन की ऐतिहासिक पारी खेली. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी फिफ्टी लगाते हुए 75 रन बनाए. भारत की विजेता टीम के लिए रवि बिश्नोई ने 3 और मयंक यादव दो विकेट चटकाए.

इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. अभिषेक शर्मा महज 4 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उसके बाद सैमसन और सूर्यकुमार यादव के बीच 173 रनों की ऐतिहासिक पार्टनरशिप हुई. सैमसन ने 111 रन, दूसरी ओर सूर्यकुमार ने 75 रन की पारी खेली. उसके बाद हार्दिक पांड्या और रियान पराग ने ताबड़तोड़ अंदाज में क्रमशः 47 रन और 34 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा विकेट तनजिम हसन साकिब ने लिए, जिन्होंने कुल 3 विकेट चटकाए.

बांग्लादेश की बैटिंग का निकला दम

बांग्लादेश जब 298 रनों के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करने उतरा तो पारी की पहली ही गेंद पर मयंक यादव ने परवेज हुसैन इमोन को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. 59 के स्कोर तक मेहमान टीम के टॉप-3 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. ऐसे में लिटन दास और तौहीद हृदय के बीच 53 रन की अहम साझेदारी हुई. लिटन ने 25 गेंद में 42 रन बनाए, वहीं तौहीद 65 रन बनाकर नाबाद लौटे. अपने टी20 करियर का आखिरी मैच खेलने आए महमूदुल्लाह भी केवल 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

आलम यह था कि बांग्लादेश 3 ओवर पहले ही मैच हार चुका था क्योंकि उसे 18 गेंद में 160 रनों की जरूरत थी, जिन्हें बना पाना असंभव था. जहां बांग्लादेश को ताबड़तोड़ बैटिंग की जरूरत थी, तब टीम आखिरी 5 ओवर में महज 31 रन ही बना पाई. खराब बैटिंग के चलते उसे 133 रनों की बड़ी हार झेलनी पड़ी.

भारत ने बनाए कई सारे रिकॉर्ड

रिकॉर्ड्स की दृष्टि से देखा जाए तो भारत के लिए यह मैच यादगार साबित हुआ. भारत अब टी20 क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाला देश बन गया है. उसने 297 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अब उससे आगे सिर्फ नेपाल है, जिसने मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे.

वहीं संजू सैमसन अब भारत के लिए टी20 मैचों में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले प्लेयर बन गए हैं. उन्होंने 40 गेंद में अपना शतक पूरा किया. अब तक टी20 में सबसे तेज शतक लगाने का भारतीय रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंद में सेंचुरी ठोक डाली थी.

यह भी पढ़ें:

IND vs BAN: सैमसन-सूर्या के बाद पराग और पांड्या का तूफान, भारत ने बांग्लादेश को दिया 298 रनों का लक्ष्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *