india captain suryakumar yadav t20 stats against south africa hundred fifties ind vs sa t20 series IND vs SA: सूर्यकुमार यादव हैं दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के


Suryakumar Yadav T20 Record Against South Africa: भारत-दक्षिण अफ्रीका की चार टी20 मैचों की सीरीज 8 नवंबर से शुरू होगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत लगातार दो टी20 सीरीज जीत चुका है, पहले श्रीलंका और फिर बांग्लादेश को रौंदा था. अब सूर्या के अंडर टीम इंडिया सीरीज जीतने की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में उतरेगी. मगर सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे, जिनका टी20 मैचों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है.

सूर्यकुमार यादव का अब तक टी20 मैचों में सबसे बढ़िया औसत दक्षिण अफ्रीका के ही खिलाफ है. इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक 7 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिनमें उन्होंने 57.67 के लाजवाब औसत से 346 रन बनाए हैं. अफ्रीका के सामने वो अब तक एक शतक और चार अर्धशतक ठोक चुके हैं. 7 पारियों में से पांच मौकों पर 50 या उससे अधिक स्कोर करना दर्शाता है कि सूर्या का बल्ला अफ्रीकी गेंदबाजों की कुटाई करना बखूबी जानता है.

दक्षिण अफ्रीका और भारत का आखिरी बार टी20 मैच में आमना-सामना टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुआ था. उस मुकाबले में सूर्या महज 3 रन बनाकर आउट हो गए थे. मगर 2023 के दिसंबर महीने में सूर्यकुमार यादव ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ दो पारियों में क्रमशः 56 और 100 रन बनाए थे.

सूर्यकुमार यादव इस साल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. साल 2024 में उन्होंने 14 मैचों में चार फिफ्टी समेत 403 रन बनाए हैं. बताते चलें कि सूर्या अपने टी20 करियर में चार शतक लगा चुके हैं. यदि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज में वो एक और शतक लगा देते हैं तो वो टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल की बराबरी कर लेंगे. इस साल सूर्या ने जबसे टीम इंडिया की कप्तानी संभाली है, वो अब तक 6 मैचों में 34 के औसत से 204 रन बना चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

IND vs SA: चमचमाती ट्रॉफी के साथ दिखे सूर्यकुमार यादव, टी20 सीरीज से पहले इस फोटोशूट ने लूटी महफिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *