India is currently in a state of indirect war with Pakistan with BLA TTP Said Pakistan Defence Minister Khwaja Asif भारत के साथ युद्ध को लेकर PAK रक्षा मंत्री का चौंकाने वाला बयान, क्वेटा हमले से जोड़ा इंडिया का कनेक्शन


पाकिस्तान के क्वेटा में बीते रोज रेलवे स्टेशन के अंदर जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 14 सैनिकों सहित 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 62 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली. अब इस हमले के बाद अब पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि क्वेटा में आज जो आतंकवाद चल रहा है वो भारत ने बीएलए और टीटीपी के साथ मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ जारी रखा है. ख्वाजा आसिफ ने तो इसे चीन की साजिश तक बता दिया.

ख्वाजा आसिफ ने कहा कि ये आतंकवाद पाकिस्तान में विकास प्रयासों को विफल करने के लिए चीन की साजिश है. अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल भी पाकिस्तान के खिलाफ एक आक्रमण है. पाकिस्तान में कुछ राजनीतिक ताकतों में इसकी निंदा करने की हिम्मत भी नहीं है.

‘पाक के खिलाफ भारत के अलावा कई देश शामिल’

ख्वाजा आसिफ ने कहा कि क्वेटा में दहशतगर्दी हो रही है. हमारी डिफेंस फोर्सज को निशाना बनाया जा रहा है. हमलों को देख कर ये बिल्कुल भी नहीं कहा जा सकता कि वहां लोगों के राइट्स के लिए स्ट्रगल किया जा रहा है. पाकिस्तान को डीस्टेबलाइज करने के लिए न सिर्फ इंडिया बल्कि और भी कई देश डायरेक्टली ओर इनडायरेक्टली शामिल है. 

‘कोई एक्शन नहीं ले रही अफगानिस्तान सरकार’

ख्वाजा आसिफ ने कहा कि वह बलूचिस्तान के बारे में यह कहना चाहते हैं कि वहां कई चीनी लोग काम कर रहे हैं और उन्हें टारगेट इसलिए किया जाता है ताकि चीनी वहां से वापस चले जाएं. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की जमीन आतंकवाद के लिए इस्तेमाल कर रही है और अफगानिस्तान सरकार का इसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रही है. 

‘टीटीपी और बीएलए के साथ भारत ने जारी रखा युद्ध’

उन्होंने कहा कि उन्हें ऑक्सफोर्ड किसी कार्यक्रम में शरीक होने जाना था. वहां पर उन्हें कश्मीर का मुद्दा उठाना था, लेकिन वहां पर कई भारतीय पहुंचे थे और वह इवेंट पूरी तरह से कंप्रोमाइज हो गया था क्योंकि भारत ने उसमें हिस्सा लिया था. भारत वास्तव में अपने छद्म सैन्य बलों के माध्यम से हमारे साथ युद्ध कर रहा है और बीएलए और टीटीपी के साथ मिलकर युद्ध जारी रख रहा है.

यह भी पढ़ें- Maharashtra Assembly Elections: ‘वे तो झूठों के सरदार’, PM मोदी की कोरे संविधान वाली टिप्पणी पर खरगे का पलटवार



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *