india lost to afghanistan semifinal match emerging teams asia cup 2024 ramandeep singh rasikh salam ind vs afg semifial IND vs AFG: एशिया कप में अफगानिस्तान ने भारत को हराया, कर डाला बहुत बड़ा उलटफेर


India vs Afghanistan Semifinal Emerging Teams Asia Cup 2024: भारत को अफगानिस्तान ने 20 रनों से हराकर इमर्जिंग टीम्स एशिया कप से बाहर कर दिया है. इस सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 206 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, लेकिन जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवरों में 186 रन ही बना पाई. रमनदीप सिंह ने अंतिम ओवरों में बड़े-बड़े शॉट लगाते हुए 64 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके.

मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. अफगानिस्तान को शानदार शुरुआत मिली क्योंकि जुबैद अकबरी और सेदिकुल्लाह अटल के बीच 137 रनों की सलामी साझेदारी हुई. अकबरी ने 64 रन, वहीं अटल ने 83 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम इंडिया को बैकफुट पर भेज दिया था. बाकी कसर करीम जन्नत ने पूरी कर दी, जिन्होंने आखिरी ओवरों में आकर 20 गेंद में 41 रन की तूफानी पारी खेलकर अफगानिस्तान का स्कोर 200 पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया.

फिसड्डी साबित हुई टीम इंडिया

207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि अभिषेक शर्मा महज 7 रन बनाकर आउट हो गए. अभी भारत अभिषेक के विकेट से उबरा भी नहीं था तभी प्रभसिमरन सिंह 19 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. वहीं कप्तान तिलक वर्मा का विकेट गिरने से भारत के तीन विकेट महज 48 रन पर गिर चुके थे. आयुष बदोनी और निहाल वाढ़ेरा ने कुछ देर पारी को संभाला, लेकिन एक बार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ तो बल्लेबाज आते-जाते रहे. बदोनी ने 31 रन और वाढ़ेरा ने 20 रन बनाए.

रमनदीप सिंह की मेहनत गई बेकार

आलम यह था कि आखिरी 5 ओवरों में भारत को जीत के लिए 85 रन बनाने थे, लेकिन ऐसे में रमनदीप सिंह उम्मीद की किरण बनकर क्रीज पर डटे हुए थे. रमनदीप ने यहां से चौके-छक्कों की बरसात करनी शुरू की और 26 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की. वो आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक लड़ते रहे, लेकिन उनकी 34 गेंद में 64 रन की पारी भारत को जीत दिलाने में असफल रही.

यह भी पढ़ें:

Team India: दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम का एलान, रमनदीप, विजयकुमार और यशदयाल को मिला मौका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *