India vs New Zealand 2nd Test new zealand all out 255 runs 2nd Innings Glenn Phillips india target 359 runs pune test IND vs NZ: पुणे टेस्ट में टीम इंडिया का पलटवार, न्यूजीलैंड को 255 पर समेटा; अब सामने है 359 रनों का लक्ष्य


India vs New Zealand 2nd Test, Pune: पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने दमदार पलटवार किया. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड की टीम यह मैच आसानी से जीत लेगी, लेकिन रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की दमदार स्पिन गेंदबाजी से टीम इंडिया ने पासा पलट दिया. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम 255 रन ही बना सकी. अब टीम इंडिया को जीत के लिए 359 रन बनाने होंगे. 

पहली पारी में न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र के दमदार अर्धशतकों की बदौलत 259 रन बनाए थे. वहीं भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने सात विकेट झटके थे. इसके बाद टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 156 रनों पर ही ढेर हो गई थी. इस तरह कीवी टीम को 103 रनों की विशाल बढ़त मिली थी. अब दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 255 रन बनाए हैं और भारत को 359 रनों का लक्ष्य दिया है. 

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के लिए कप्ताम टॉम लाथम ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए. डेवोन कॉन्वे 17, विल यंग 23, रचिन रवींद्र 09 और डेरिल मिचेल 18 रन बनाकर आउट हुए. टॉम ब्लंडल 41 और ग्लेन फिलिप्स नाबाद 48 के बीच छठे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन तीसरे दिन पहले सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने दमदार वापसी कर ली. भारतीय गेंदबाजों ने तीसरे दिन एक घंटे में ही पांच विकेट लेकर न्यूजीलैंड को ढेर कर दिया. हालांकि, ग्लेन फिलिप्स 48 रनों पर नाबाद लौटे. दूसरी पारी में भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने तीन, वाशिंगटन सुंदर ने चार और रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट झटके.

इससे पहले दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने पांच विकेट खोकर 198 रन बना लिए थे. तीसरे दिन पहले 15 मिनट कीवी बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए. ऐसा लग रहा था कि कीवी टीम भारत को पहाड़ जैसा लक्ष्य देगी, लेकिन फिर रवींद्र जडेजा ने टॉम ब्लंडल को बोल्ड कर दिया. वह तीन चौकों की मदद से 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद मिचेल सैंटनर 04, टिम साउथी 00, एजाज पटेल 01 और विलियम ओ रुक 00 पर पवेलियन लौटे. फिलिप्स चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 48 रन बनाकर नाबाद लौटे. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *