Border Gavaskar Trophy 2024-25 Pace Bowling Attack: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होगी. इस सीरीज में टीम इंडिया कुछ युवा गेंदबाजों के साथ मैदान पर दिखाई देगी. सीरीज के लिए टीम का चयन करते वक्त तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भारत का हिस्सा नहीं बनाया गया था क्योंकि वह उस वक्त पूरी तरह से फिट नहीं थे. हालांकि अब शमी फिट हो चुके हैं. इसी बीच हम आपको बताएंगे कैसे ऑस्ट्रेलिया का बॉलिंग अटैक भारत के मुकाबले बहुत आगे है.
टीम इंडिया के पास बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पूरे स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी शामिल हैं. भारत के स्क्वॉड में मौजूद इन तेज गेंदबाजों में हर्षित राणा और नितीश कुमार ने अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है. भारत के इन सभी गेंदबाजों ने मिलकर कुल 265 टेस्ट विकेट चटकाए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास ऐसे तेज गेंदबाज मौजूद है, जिसमें से सिर्फ एक ने ही 358 टेस्ट विकेट अपने नाम किए हैं.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के स्क्वॉड में मौजूद भारतीय तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 173 विकेट, मोहम्मद सिराज ने 80 विकेट, आकाश दीप ने 10 विकेट और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट चटकाए हैं.
वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ मिचेल स्टार्क अकेले अब तक 358 टेस्ट विकेट चटका चुके हैं. इसके अलावा जोश हेजलवुड 273 विकेट और कप्तान पैट कमिंस 269 टेस्ट विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस लिहाज से भारत के पास बहुत कमजोर बॉलिंग अटैक है.
बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा.
रिजर्व- खलील अहमद, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी.
ये भी पढ़ें…
ODI World Cup: आज ही के दिन टूटा था 140 करोड़ भारतीयों का दिल, जब रो पड़ा था हर इंसान