IPL 2025 Retention from CSK KKR to RCB MI in how many price all 10 teams retained their players know everything IPL 2025: चेन्नई-कोलकाता से RCB और MI तक, जानें किस टीम ने किस खिलाड़ी को कितने रुपये में किया रिटेन


IPL 2025 Retention Price Of All Players: आईपीएल 2025 धीरे-धीरे करीब आ रहा है. बीते गुरुवार (31 अक्टूबर) सभी टीमों ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट का एलान किया. कुछ टीमों ने रिटेंशन में खुलकर पैसा खर्च किया, तो कुछ टीमों ने मेगा ऑक्शन के लिए अपने पर्स में मोटा पैसा बचाकर रखा. टीमों के पास आईपीएल 2025 के लिए 120 करोड़ रुपये की वैल्यू वाला पर्स है. तो आइए जानते हैं कि सभी 10 टीमों ने किस खिलाड़ी को कितनी कीमत में रिटेन किया. 

रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन सबसे महंगे रहे, जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया. इसके अलावा विराट कोहली रिटेन होने वाले सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे. कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 21 करोड़ रुपये की कीमत में रिटेन किया. तो आइए जानते हैं रिटेन किए जाने वाले बाकी प्लेयर्स की कीमत. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 

विराट कोहली- 21 करोड़ रुपये
रजत पाटीदार- 11 करोड़ रुपये
यश दयाल- 5 करोड़ रुपये. 

पंजाब किंग्स 

शशांक सिंह- 5.5 करोड़ रुपये
प्रभसिमरन सिंह- 4 करोड़ रुपये. 

मुंबई इंडियंस

जसप्रीत बुमराह- 18 करोड़ रुपये
सूर्यकुमार यादव- 16.35 करोड़ रुपये
हार्दिक पंड्या- 16.35 करोड़ रुपये
रोहित शर्मा- 16.30 करोड़ रुपये
तिलक वर्मा- 8 करोड़ रुपये. 

सनराइजर्स हैदराबाद 

हेनरिक क्लासेन- 23 करोड़ रुपये
पैट कमिंस- 18 करोड़ रुपये 
अभिषेक शर्मा- 14 करोड़ रुपये 
ट्रैविस हेड- 14 करोड़ रुपये 
नितीश कुमार रेड्डी-6 करोड़ रुपये. 

लखनऊ सुपर जायंट्स

निकोलस पूरन- 21 करोड़ रुपये
रवि बिश्नोई- 11 करोड़ रुपये 
मयंक यादव- 11 करोड़ रुपये 
मोहसिन खान- 4 करोड़ रुपये 
आयुष बदोनी- 4 करोड़ रुपये. 

राजस्थान रॉयल्स

संजू सैमसन- 18 करोड़ रुपये
यशस्वी जायसवाल- 18 करोड़ रुपये
रियान पराग- 14 करोड़ रुपये
ध्रुव जुरेल- 14 करोड़ रुपये
शिमरॉन हेटमायर- 11 करोड़ रुपये
संदीप शर्मा- 4 करोड़ रुपये.

चेन्नई सुपर किंग्स

रुतुराज गायकवाड़- 18 करोड़
मथीशा पथिराना- 13 करोड़ 
शिवम दुबे- 12 करोड़ 
रवींद्र जड़ेजा- 18 करोड़
एमएस धोनी- 4 करोड़.

कोलकाता नाइट राइडर्स

रिंकू सिंह- 13 करोड़ रुपये
वरुण चक्रवर्ती- 12 करोड़ रुपये 
सुनील नारायण-  12 करोड़ 
आंद्रे रसेल- 12 करोड़ रुपये
हर्षित राणा- 4 करोड़ रुपये
रमनदीप सिंह- 4 करोड़ रुपये.

गुजरात टाइटंस 

राशिद खान- 18 करोड़ रुपये
शुभमन गिल- 16.50 करोड़ रुपये 
साई सुदर्शन- 8.50 करोड़ रुपये 
राहुल तेवतिया- 4 करोड़ रुपये
शाहरुख खान– 4 करोड़ रुपये.

दिल्ली कैपिटल्स

अक्षर पटेल- 16.50 करोड़ रुपये
कुलदीप यादव- 13.25 करोड़ रुपये 
ट्रिस्टन स्टब्स- 10 करोड़ रुपये
अभिषेक पोरेल- 4 करोड़ रुपये. 

 

ये भी पढ़ें…

IPL 2025: RCB से CSK तक, किस टीम ने रिटेंशन में खर्च की कितनी रकम और कितने पर्स में बचे पैसे? जानें सबकुछ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *