Israel Hamas war ground reports reveals in every 10 minutes idf strike hamas area in Palestine Gaza Israel Hamas war: काले धुएं के गुबार से पट गया गाजा का आसमान, हर 10 मिनट में इजरायल कर रहा ताबड़तोड़ हमला


Israel Hamas war Update: इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष को एक साल पूरा हो गया है. हालांकि, इसके खत्म होने के किसी भी तरह के कोई भी आसार नजर नही आ रहे हैं.  बीते साल 7 अक्टूबर 2023 को इस युद्ध की शुरुआत हुई थी,  जब हमास ने इजरायल पर हमला किया था. इसके बाद से इजरायल ने हर दिन गाजा और फिलिस्तीन के सीमा क्षेत्रों पर हमला किया है.  हमास के ठिकानों के अलावा इजरायली सेना लेबनान पर भी हमला कर रही है, जिससे ऐसा लग रहा है कि वो लेबनान को दूसरा गाजा बना देगी.

न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक गाजा पट्टी के हालात बहुत गंभीर होते जा रहे हैं. स्थानीय इलाके में लगातार बमबारी की जा रही है. हर 10 मिनट पर एक बड़ा धमाका होता है. इस वजह से गाजा का आसमान काले धुएं के गुबार से ढक चुका है. 

इजरायल सेना को हासिल है जनता का समर्थन
7 अक्टूबर 2022 को हमास ने इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे थे, जिसमें 1200 से ज्यादा इजरायली नागरिकों की जान चली गई थी. हमास ने किबुत्ज बेरी जैसे इलाकों में हमला करके सैकड़ों लोगों को मार डाला था और कई को बंधक बना लिया था. इजरायल अब इस हमले का बदला लेने के लिए हमास के ठिकानों पर लगातार हमले कर रहा है.

हमास के उकसावे का जवाब
इजरायल का कहना है कि वह हमास के उकसावे का जवाब दे रहा है. हालांकि, गाजा पट्टी के स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि इजरायल के हमलों में अब तक लगभग 42000 लोग मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर निर्दोष बच्चे और महिलाएं हैं. घायलों की संख्या एक लाख से भी अधिक हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: ट्रूडो संग मिलकर पाकिस्तान रच रहा भारत के खिलाफ बड़ी साजिश! कनाडा की सुरक्षा एजेंसी के चीफ का खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *