Israel-Lebanon War Latest News: लेबनान में इजरायली सेना का हमला जारी है. बुधवार (13 नवंबर 2024) को इजरायली सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत के नजदीक एक गांव पर बमबारी की. इस हमले में 7 बच्चों समेत 23 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 6 अन्य लोग घायल भी हुए. स्थानीय मीडिया के अनुसार, इजरायल ने यह हमला लेबनान के बेरूत के उत्तर में मौजूद अलमत गांव पर किया. इजरायल के अटैक से कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं.
इस हमले के बाद लेबनान की सरकार ने आरोप लगाया कि इजरायल अब आम लोगों को निशाना बना रहा है. जिस गांव पर हमला किया गया, वहां हिज्बुल्लाह का कोई ठिकाना नहीं था और न ही उसका कोई सदस्य यहां रहता था. इस गांव में जितने भी लोग इजरायल के हमले में मारे गए हैं, वे सभी आम लोग थे. वहीं दूसरी तरफ इजरायल का कहना है कि उसने हिज्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाकर ये हमला किया था.
9 और 10 नवंबर को भी किया था बड़ा हमला
इससे पहले 9 नवंबर और 10 नवंबर को भी इजरायली वायुसेना ने लेबनान पर हवाई हमले किए थे. ये हमले दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के अलग-अलग इलाकों में किए गए थे. इसके अलावा इजरायली विमानों ने राजधानी बेरूत से लेकर बंदरगाह सिटी टायर तक हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया था.
टायर सिटी पर हुए अटैक में 7 लोगों की हुई मौत
लेबनान की मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, इजरायल की तरफ से टायर सिटी पर किए गए हमले में कम से कम सात लेबनानियों की मौत हुई है, जबकि 46 से ज्यादा घायल हुए. मरने वालों में पांच सगे भाई-बहन शामिल थे, जिनमें से तीन बहरे और गुगें थे.
अब तक 3100 से ज्यादा लेबनानी की जा चुकी है जान
दूसरी तरफ इस हमले से बौखलाए हिज्बुल्लाह ने इजरायली सीमा में दर्जनों रॉकेट दागे हैं. बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में इजरायल पर हमास ने हमला किया था. इसके बाद इजरायल ने हमास और हिज्बुल्लाह के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था. तब से वह दोनों से जंग लड़ रहा है. इजरायल इनके खात्मे के लिए गजा पट्टी के अलावा लेबनान पर भी लगातार हमले कर रहा है. इजरायल के हमलों में अबतक 3100 से ज्यादा लेबनानी की मौत हो चुकी है, जबकि 14 हजार से ज्यादा ललोग घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें
क्या हम अपनी मृत्यु की तारीख जान सकते हैं? AI से मिल गया जवाब