Jammu Kashmir Encounter Security forces use AI unmanned vehicle to neutralise 3 terrorists ann Jammu Kashmir Encounter: आर्मी डॉग के बलिदान का बदला सेना ने लियाः AI को नया हथियार बना दहशतगर्दों पर बोला प्रहार!   


Jammu Kashmir Encounter: भारतीय सेना ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को कहा कि उसने जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में आतंकवादियों के खिलाफ चलाये गये अभियान में मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया और बड़ी सफलता हाथ लगी. सेना के अधिकारी ने बताया कि सेना के काफिले पर हमला करने वाले तीनों आतंकवादियों को एआई और मानव रहित वाहनों का इस्तेमाल कर के मार गिराया गया है. 

अखनूर मुठभेड़ पर भारतीय सेना के मेजर जनरल समीर श्रीवास्तव ने कहा, “हमने मानव रहित वाहन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल किया है जिससे हमें जल्दी और सफल परिणाम मिले. हमने एक आर्मी डॉग खो दिया, जब हम सर्च ऑपरेशन कर रहे थे तो वह आगे था और आतंकवादियों ने डॉग पर गोलियां चलाईं. उसके बलिदान के कारण ही कई लोगों की जान बचाई जा सकी.”

आतंकवादियों के पार्थिव शरीर का नहीं किया कोई अपमान

उन्होंने आगे कहा. “हम इस अभियान में बीएमपी के इस्तेमाल के बारे में सोशल मीडिया पर चल रही कुछ अफवाहों को भी दूर करना चाहते हैं. फंसे हुए आतंकवादियों के करीब पहुंचने के लिए कठोर वाहनों का इस्तेमाल किया गया था. हम इस बात पर भी जोर देना चाहते हैं कि भारतीय सेना एक पेशेवर बल है और मारे गए आतंकवादी के पार्थिव शरीर का कोई अपमान नहीं किया गया है.”

एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से की गई निगरानी

ऑपरेशन ने जम्मू और कश्मीर पुलिस (JKP) और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के साथ कॉर्डिनेट कर के अंजाम दिया. भागते हुए आतंकवादियों के चारों ओर घेराबंदी को मजबूत करने के लिए स्पेशल फोर्स को तुरंत तैनात किया गया. रात की निगरानी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, मानव रहित वाहन और ड्रोन ने समय रहते किया और आतंकवादियों को भागने से रोका.

मुठभेड़ में भारतीय सेना के ‘फैंटम’ की मौत

भारतीय सेना का चार वर्षीय स्निफर डॉग फैंटम आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान कार्रवाई में मारा गया. अधिकारियों के अनुसार, डॉग को आतंकवादियों के हमले से सैनिकों की रक्षा करने की कोशिश करते समय गोली लगी.

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Encounter: अखनूर मुठभेड़ में भारतीय सेना के ‘फैंटम’ की मौत, एक आतंकी भी ढेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *