10000 से ज्यादा महंगी और उम्दा साड़ियां, 28 किलो से ज्यादा सोने के जेवरात और एक से बढ़कर एक महंगे जूते और सैंडिल्स. ये सब सुनने में किसी राजकुमारी या महारानी की वार्डरोब का हिस्सा लगता है.
लेकिन ये सब इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की एक एक्ट्रेस के पास थे. बात कर रहे हैं तमिल और तेलुगू फिल्मों की कामयाब अभिनेत्री जयललिता की.
महज 15 साल की उम्र में एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली जयललिता ने कई हिट और बंपर हिट्स फिल्में दीं.
जयललिता सुपरस्टार एमजीआर को अपना गुरु मानती थीं. अकेले एमजीआर के साथ जयललिता ने 28 फिल्मों में काम किया था.
जयललिता ने फिल्म इंडस्ट्री से बेशुमार पैसा कमाया था लेकिन असली दौलत आना शुरू हुई जयललिता की राजनीति में एंट्री करने के बाद. एक बार जयललिता के घर पर सीबीआई की रेड हुई थी. इस छापे में जो कुछ जयललिता के घर से निकला था उसे देखकर हर कोई चौंक गया था.
सीबीआई की रेड में जयललिता के घर से 28 किलो सोना, 10000 से ज्यादा साड़ियां और 750 जोड़ी बेहद महंगे जूते बरामद हुए थे.
साल 1997 में हुई इस छापेमारी के बाद जयललिता पर आरोप लगे थे कि उन्होंने अपनी संपत्ति 199 करोड़ रुपये दिखाई थी लेकिन उस वक्त उनकी संपत्ति 900 करोड़ रुपये से भी ज्यादा थी.इस संपत्ति को आज के दामों के हिसाब से देखें तो अब ये 5000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बनती है.
Published at : 16 Nov 2024 10:41 PM (IST)
Tags :