Jharkhand Assembly Elections 2024 NDA is done with seat sharing in Jharkhand JDU AJSU LJP BJP  Jharkhand Elections 2024: झारखंड में NDA में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत पूरी, जानें जदयू-आजसू और एलजेपी को कितनी सीटें?


Jharkhand Assembly Elections: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सर्मा ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे की व्यवस्था लगभग फाइनल है और चुनाव की घोषणा के 48 घंटे के भीतर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी.

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रभारी सर्मा ने बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राजग के सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारा लगभग तय हो चुका है. जैसे ही निर्वाचन आयोग आदर्श आचार संहिता घोषित करेगा, हम 24 से 48 घंटे में पहली सूची जारी कर देंगे. हमें निर्वाचन आयोग की घोषणा का इंतजार है.

आजसू के साथ सीटों को लेकर बातचीत फाइनल

असम सीएम ने कहा कि सीट बंटवारे पर बनी सहमति के अनुसार सुदेश महतो के नेतृत्व वाली आजसू पार्टी 9-11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आजसू पार्टी के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत लगभग फाइनल है. एक सीट को लेकर कुछ दिक्कत है. मंगलवार तक उसका समाधान भी कर लिया जाएगा.

चिराग पासवान के विदेश से लौटने के बाद होगी बात

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) दो विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान के विदेश से लौटने के बाद बुधवार या बृहस्पतिवार को होगी. भाजपा नेता ने कहा कि पांच या छह सीट को छोड़कर लगभग सभी सीट के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. उन्होंने कहा कि बचे हुए नामों पर भी फैसला जल्द ले लिया जाएगा.

5 जनवरी 2025 तक समाप्त हो जायेगा कार्यकाल

असम सीएम ने कहा कि चुनाव समिति कल एक बार फिर बैठक करेगी, जिसके बाद पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक होगी. झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव इस साल संपन्न होने हैं. मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल पांच जनवरी, 2025 को समाप्त होगा.

यह भी पढ़ें- हरियाणा में मिली करारी हार, अब महाराष्ट्र के नेताओं को कांग्रेस ने दी ये बड़ी नसीहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *