Jharkhand Assembly election 2024 dharnidhar mandal quit jmm and joined bjp झारखंड: पूर्व विधायक के बेटे धरनीधर मंडल की BJP में वापसी, इस वजह से छोड़ा JMM का साथ


Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच जेएमएम नेता धरनीधर मंडल (Dharnidhar Mandal) को पार्टी ने छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था. अब उन्होंने बीजेपी (BJP) का दामन थाम लिया है. बताया जा रहा है कि सिंदरी (Sindri) विधानसभा सीट से टिकट ना मिलने से वह नाराज थे और इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद उनका निष्कासन हुआ था.

धरनीधर के अलावा शैलेंद्र मंडल ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. उन्हें असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने सदस्यता दिलाई. धरनीधर सिंदरी विधानसभा सीट से तीन बार के विधायक रहे फूलचंद मंडल के बेटे हैं. फूलचंद महतो ने 2000 और 2009, 2014 में विधानसभा का चुनाव जीता था.

सिंदरी में हावी रहा परिवारवाद

झारखंड में जेएमएम इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. सिंदरी की सीट सीपीआई-माले को दी गई है. हालांकि टिकट बंटवारे में परिवारवाद ही हावी रहा. माले ने चार बार के विधायक आनंद महतो के बेटे चंद्रदेव महतो को टिकट दिया है. 

पिता ने 2014 में की थी बीजेपी में वापसी

बता दें कि धरनीधर से पहले उनके पिता फूलचंद मंडल भी 2014 में बीजेपी में आ गए थे. उन्हें टिकट मिला और वह विधायक बने लेकिन 2019  उन्होंने बेटे धरनीधर के लिए टिकट मांगा, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला था जिसके बाद फूलचंद नाराज हो गए. उन्होंने जेएमएम में वापसी कर ली. 2019 में जेएमएम से फूलचंद मंडल  ने चुनाव लड़ा था लेकिन बीजेपी के इंद्रजीत महतो ने उन्हें हरा दिया था. 

बता दें कि इसके पहले हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मंडल मुर्मू ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर धमकी दी गई थी. इस संबंध में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया था.

ये भी पढ़ें- ‘बेईमान सरकार के खिलाफ खड़ी हैं झारखंड की बेटियां’, JMM पर शिवराज सिंह चौहान का हमला



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *