Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच जेएमएम नेता धरनीधर मंडल (Dharnidhar Mandal) को पार्टी ने छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था. अब उन्होंने बीजेपी (BJP) का दामन थाम लिया है. बताया जा रहा है कि सिंदरी (Sindri) विधानसभा सीट से टिकट ना मिलने से वह नाराज थे और इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद उनका निष्कासन हुआ था.
धरनीधर के अलावा शैलेंद्र मंडल ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. उन्हें असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने सदस्यता दिलाई. धरनीधर सिंदरी विधानसभा सीट से तीन बार के विधायक रहे फूलचंद मंडल के बेटे हैं. फूलचंद महतो ने 2000 और 2009, 2014 में विधानसभा का चुनाव जीता था.
#WATCH | Ranchi: JMM leaders Dharni Dhar Mandal and Sailendra Mandal join BJP in the presence of Assam CM and Jharkhand BJP co-in-charge Himanta Biswa Sarma. pic.twitter.com/ganJ9wPvIW
— ANI (@ANI) November 8, 2024
सिंदरी में हावी रहा परिवारवाद
झारखंड में जेएमएम इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. सिंदरी की सीट सीपीआई-माले को दी गई है. हालांकि टिकट बंटवारे में परिवारवाद ही हावी रहा. माले ने चार बार के विधायक आनंद महतो के बेटे चंद्रदेव महतो को टिकट दिया है.
पिता ने 2014 में की थी बीजेपी में वापसी
बता दें कि धरनीधर से पहले उनके पिता फूलचंद मंडल भी 2014 में बीजेपी में आ गए थे. उन्हें टिकट मिला और वह विधायक बने लेकिन 2019 उन्होंने बेटे धरनीधर के लिए टिकट मांगा, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला था जिसके बाद फूलचंद नाराज हो गए. उन्होंने जेएमएम में वापसी कर ली. 2019 में जेएमएम से फूलचंद मंडल ने चुनाव लड़ा था लेकिन बीजेपी के इंद्रजीत महतो ने उन्हें हरा दिया था.
बता दें कि इसके पहले हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मंडल मुर्मू ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर धमकी दी गई थी. इस संबंध में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया था.
ये भी पढ़ें- ‘बेईमान सरकार के खिलाफ खड़ी हैं झारखंड की बेटियां’, JMM पर शिवराज सिंह चौहान का हमला