JMM Candidate List Hemant Soren Kalpana Soren Basant Soren Name JMM ने 35 सीटों पर जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, कल्पना सोरेन, बसंत सोरेन को भी टिकट


JMM Candidate List in Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 35 सीटों पर घोषणा की गई है. इसमें बरहेट सीट से सीएम हेमंत सोरेन, गांडेय सीट से उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और दुमका सीट से भाई बसंत सोरेन कैंडिडेट घोषित किए गए हैं. इंडिया गठबंधन के तहत झारखंड में जेएमएम 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 

डूमरी से बेबी देवी को टिकट

इसके अलावा पार्टी ने राजमहल सीट से एमटी राजा, बोरियो से धनंजय सोरेन, महेशपुर से स्टीफन मरांडी, शिकारीपाड़ा से आलोक सोरेन, नाला से रविंद्रनाथ महतो, मधुपुर से हफीजुल हसन, सारठ से उदय शंकर सिंह, गिरिडीह से सुदिव्य कुमार, डूमरी से बेबी देवी, चंनदक्यारी से उमाकांत रजक, टुंटी से मथुरा प्रसाद महतो, बहरागोड़ा से समीर मोहंती, घाटशिला से रामदास सोरेन, पोटका से संजीव सरदार और जुगलसलाई से मंगल कालिंदी को टिकट दिया है.

JMM ने 35 सीटों पर जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, कल्पना सोरेन, बसंत सोरेन को भी टिकट

चाईबासा से दीपक बिरुआ पार्टी के उम्मीदवार

ईचागढ़ से सबिता महतो, चाईबासा से दीपक बिरुआ, मझगांव से निरल पूरती, मनोहरपुर से जगत मांझी, खरसावां से दशरथ गागराई, तमाड़ से विकास मुंडा, तोरपा से सुदीप गुड़िया, गुमला से भूषण तिर्की, लातेहार से बैद्यनाथ राम, गढ़वा से मिथिलेश ठाकुर, जमुआ से केदार हाजरा, भवनाथपुर से अनंत प्रताप देव, सिमरिया से मनोज चंद्रा, सिल्ली से अमित महतो, बरकट्ठा से जानकी यादव, धनवार से निजामुद्दीन अंसारी और लिट्टीपाड़ा से हेमलाल मुर्मू को टिकट दिया है.

JMM ने 35 सीटों पर जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, कल्पना सोरेन, बसंत सोरेन को भी टिकट

झारखंड में दो चरणों में होगी वोटिंग

बता दें कि झारखंड में दो चरणों में विधानसभा की कुल 81 सीटों पर चुनाव होने हैं. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोटिंग होगी. 20 नवंबर को दूसरे चरण में बची हुईं 38 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. झारखंड में मुख्य मुकाबला इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच माना जा रहा है.

‘वो झूठे वादे कर लोगों को गुमराह कर रहे क्योंकि…’, झारखंड CM हेमंत सोरेन का BJP पर निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *