Karnataka Nandini milk to enter into New Delhi tomorrow and will compete with Amul Mother Dairy both Nandini Milk: कर्नाटक का मशहूर नंदिनी मिल्क ब्रांड अब दिल्ली में आएगा, अमूल और मदर डेयरी को देगा टक्कर


Nandini Milk Entry In Mumbai: कर्नाटक का मशहूर दूध ब्रांड नंदिनी मिल्क अब दिल्ली में भी कारोबार करने आ रहा है. नंदिनी मिल्क की लॉन्चिंग 21 नवंबर गुरुवार को नई दिल्ली में होने जा रही है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कल राष्ट्रीय राजधानी में इस ब्रांड को लॉन्च करने जा रहे हैं. ये पहली बार है जब नंदिनी मिल्क को दिल्ली में लॉन्च किया जा रहा है. साफ है कि नंदिनी मिल्क की अब दूध के बाजार के बड़े खिलाड़ियों अमूल और मदर डेयरी के साथ टक्कर होने जा रही है. ये दोनों ही कंपनियां नई दिल्ली के दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स के मार्केट के बड़े हिस्से पर काबिज हैं.

नंदिनी मिल्क की दिल्ली में लॉन्चिंग कल

कर्नाटक मिल्क फेडरेशन यानी Karnataka Milk Federation (KMF) के ब्रांड तले कारोबार करने वाली नंदिनी मिल्क की दिल्ली में लॉन्चिंग को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. नंदिनी मिल्क की दिल्ली में लॉन्चिंग के मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की भी मौजूदगी रहेगी. दिल्ली के अशोका होटल में दोपहर 12 बजे से नंदिनी मिल्क के लॉन्चिंग का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

उत्तर भारत के बाजारों में अपनी मौजूदगी दर्ज करने की कर्नाटक मिल्क फेडरेशन की कोशिश

KMF अपने दूध और दूध उत्पादों को कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, हैदराबाद, चेन्नई और केरल में बेचती है. महाराष्ट्र में इसके उत्पाद मुंबई, नागपुर, पुणे और सोलापुर में भी बेचे जाते हैं. कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के नंदिनी मिल्क की दिल्ली में एंट्री के जरिए उत्तर भारत के बाजारों में अपनी मौजूदगी दर्ज करने और बाजार हिस्सेदारी को कब्जाने की कोशिश के चलते देखी जा सकती है. 

KMF ने दी अतिरिक्त जानकारी

कर्नाटक मिल्क फेडरेशन ने स्वयं ये बात बताई है कि 21 नवंबर से नई दिल्ली में व्यापक तरीके से नंदिनी मिल्क प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके अलावा वो 26 नवंबर 2024 से नंदिनी मिल्क की तरफ से डोसा और इडली बैटर भी कर्नाटक में मुहैया कराएंगे.

ये भी पढ़ें

Watch: मुकेश अंबानी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में डाला वोट, परिवार के इन सदस्यों के साथ पोलिंग बूथ पर दिखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *