खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का विनर का फाइनली ऐलान कर दिया गया है. इस बार जीत का ताज एक्टर करण वीर मेहरा के सिर सजा है. टॉप 3 में पहुंचे करण ने कृष्णा श्रॉफ और गश्मीर महाजनी को कड़ी टक्कर दी और ट्रॉफी अपने नाम की. करण ने अपने इस विनिंग मोमेंट को पूरी टीम के साथ सेलिब्रेट किया. उन्हें 20 लाख का कैश प्राइज और एक चमचमाती कार भी मिली है.
KKK14 के विनर करण वीर
करण ने इसके बाद इंडिया टुडे से खास बातचीत की और बताया कि पूरे शो में उन्हें होस्ट रोहित शेट्टी का अंदाज कितना पसंद आया साथ ही अपनी जर्नी पर बात की और कहा कि उन्हें जानवरों से तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन स्टंट्स के दौरान इलैक्ट्रिक शॉक्स ने उन्हें खूब डराया है. बता दें शो के फाइनलिस्ट में शालीन भनोट और अभिषेक कुमार भी थे.
खतरों के खिलाड़ी में अपनी जर्नी को डिस्क्राइब करते हुए करण बोले- ये खूबसूरत और बेहद शानदार या कोई भी और पॉजिटिव शब्द और जोड़ सकें वो सब था, या जिसे भी आप कहना चाहें. जब मैं शूटिंग के लिए उड़ान भर रहा था तो मुझे पूरा भरोसा था कि मैं अच्छा परफॉर्म करूंगा. हालांकि, जब मैं रोमानिया पहुंचा, तो मुझे आश्चर्य हुआ कि बाकी कंटेस्टेंट्स ने कितनी अच्छी तैयारी की थी. तभी मैं घबरा गया क्योंकि हर कोई उस शो में जीतना चाहता था. मुझे लगता है कि उनमें से हर कोई मेरे लिए एक समान कॉम्पीटीशन था.
रोहित जैसा बनना चाहते हैं करण
वहीं शो के होस्ट रोहित शेट्टी के बारे में बात करते हुए करण बोले- अब तक जो कुछ भी उन्होंने कहा, जो भी किया या नहीं किया, वो सब मेरे साथ रहेगा. मुझे रोहित सर पर बहुत बड़ा क्रश है. मैं उनके जैसा बनना चाहता हूं, उन्हीं के जैसा एटीट्यूड इख्तियार करना चाहता हूं. वो ग्रेस और पेशेंस के महारथी हैं. मेरे मन में उनके लिए बहुत रिस्पेक्ट है.
कुत्तों नहीं करंट से डरते हैं
खतरों के खिलाड़ी 14 में अपने सफर के बारे में चर्चा करते हुए, करणवीर ने शेयर किया कि उन्होंने कुत्तों के साथ स्टंट करके उनके डर को दूर करने में कामयाबी हासिल की है. करण बोले- मैं वास्तव में उनसे डरता था लेकिन मुझे लगता है कि मैंने उस पर काबू पा लिया है. अब, मुझे पता है कि जब वो नाराज या खुश होते हैं तो उन्हें कैसे संभालना है. उनके हैंडलर से बात करने के बाद, मैं अब कुत्तों के आस-पास कम्फर्टेबल महसूस करता हूं. हालांकि, शो के बाद भी, मैं अभी भी बिजली के करंट से डरता हूं. मैं अब भी किसी भी चीज को छूने से सावधान रहता हूं.
मिला लाइफ लेसन
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर ने रियलिटी शो से मिली सीख को आगे शेयर करते हुए बताया कि मुझे लगता है कि हर स्टंट एक जिंदगी जीने जैसा था. हर बार जब मुझे लगा कि मुझे नीचे खींचा जा रहा है और मैंने इसका विरोध किया, तो मैंने उस स्टंट को जीत लिया. इसी तरह, जीवन में, अगर आप नीचे हैं, तो आपको पकड़े रहना चाहिए और कभी हार नहीं माननी चाहिए. आप उसके बाद विजयी होंगे.
करण ने ये भी बताया कि कैसे इस अनुभव ने उन्हें खुद को फिर से खोजने में मदद की. उन्होंने बताया कि जीवन में जिस तरह की निराशा का सामना करना पड़ रहा था, उसे देखते हुए लोगों ने उन्हें एक बुरे व्यक्ति के रूप में टैग करना शुरू कर दिया था. एक्टर बोले- जब आप ऐसी बातें सुनते रहते हैं, तो आप उन पर विश्वास करना भी शुरू कर देते हैं. आप खुद के साथ कठोर हो जाते हैं. हालांकि, शो के बाद, मुझे एहसास हुआ कि मैं उतना बुरा व्यक्ति नहीं हूं, जितना मैंने सोचा था. और ये एक शानदार एहसास है.
आखिर में जब उनसे बिग बॉस 18 में जाने के प्लान्स के बारे में पूछा गया तो वो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया और कहा कि अफवाहों को अफवाह ही रहने दो. क्यों सब कुछ कह देना है.