2024 Kia Carnival Launched In India


साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ मोटर ने आज भारतीय बाजार में अपनी मशहूर कार Kia Carnival का नया फोर्थ-जेनरेशन मॉडल आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. नई किआ कार्निवल सिंगल फुली-लोडेड लिमोजिन ट्रिम में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, इसकी शुरुआती कीमत 63.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी का कहना है कि ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस है यानी निकट भविष्य में इसमें इजाफा हो सकता है. 

कैसी है नई Kia Carnival: 

किआ कार्निवल का ये फोर्थ जेनरेशन मॉडल ग्लोबल मार्केट में पिछले साल नवंबर से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है. भारतीय बाजार में इसे कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से लाया जा रहा है. इसके जिस थर्ड जेनरेशन मॉडल को डिस्कंटीन्यू किया गया है उसके तुलना में इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है. लुक और डिज़ाइन को बिल्कुल नया अवतार दिया गया है. 

यह अपने पिछले मॉडल की तुलना में ज़्यादा बॉक्सियर और शार्प डिज़ाइन के साथ आता है. इसमें किआ की ‘टाइगर नोज़’ ग्रिल देखने को मिलती है, जिसके दोनों ओर L-शेप्ड एलईडी डीआरएल के साथ वर्टिकल स्टैक्ड एलईडी हेडलैंप दिया गया है. साथ ही 18-इंच डायमंड-कट एलॉय व्हील इसके साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं. L-मोटिफ़ पीछे की तरफ़ भी जारी है, जिसमें टेल-लाइट्स को एलईडी लाइट बार से जोड़ा गया है.

भारत में किआ कार्निवल को दो एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है – ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और फ्यूजन ब्लैक – और दो डुअल-टोन थीम इंटीरियर ऑप्शन भी मिलते हैं. जिसमें नेवी के साथ मिस्टी ग्रे, और टस्कन के साथ अंबर कलर ऑप्शन दिया गया है.7 सीटों वाली इस कार के केबिन में 2+2+3 सीटिंग लेआउट देखने को मिलता है, जिसमें हीटिंग और वेंटिलेशन के साथ दूसरी पंक्ति यानी सेकंड-रो में कैप्टन सीटें दी गई हैं. साथ ही एडजस्टेबल लेग सपोर्ट भी मिलता है.

पावर और परफॉर्मेंस:

अपने पिछले मॉडल की तरह, नई कार्निवल में भी केवल 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है. यह इंजन 193hp की पावर और 441Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. किआ नई कार्निवल के साथ तीन साल का मुफ़्त मेनटेनेंस, वारंटी और रोड साइड असिस्टेंस भी दे रही है. किआ का कहना है कि उसने पहले ही इस नई MPV के लिए 2,796 यूनिट्स की बुकिंग मिल चुकी है.

मिलते हैं ये फीचर्स:

जैसा कि हमने उपर बताया कि ये केवल एक फुली लोडेड फीचर वेरिएंट में ही आती है. इसमें कंपनी ने डुअल 12.3-इंच कर्व्ड डिस्प्ले, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डुअल इलेक्ट्रिक सनरूफ, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 11-इंच हेड-अप डिस्प्ले, 12-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, 12-वे पावर्ड ड्राइवर सीट और वायरलेस चार्जिंग पैड जैसे फीचर्स दिए हैं.

इसके अलावा HVAC कंट्रोल हैप्टिक टच सरफेस और फिजिकल डायल दिया गया है. इसके केबिन को लग्ज़री और आरामदायक बनाने के लिए इसमें हीटिंग, वेंटिलेशन और एक्सटेंडेबल लेग सपोर्ट के साथ पावर्ड सेकंड-रो कैप्टन सीट दी गई है. इसमें पावर्ड टेलगेट और पावर्ड स्लाइडिंग रियर डोर की भी सुविधा मिलती है.

कैसी है सेफ्टी:

Kia Carnival की सेफ्टी को लेकर भी कंपनी ने बेहतर काम किया है. इसमें 8 एयरबैग, रियर डिस्क ब्रेक, ESC, हिल असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर, फ्रंट, रियर और साइड पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा और ADAS लेवल 2 सूट शामिल हैं. इसके ADAS फीचर्स में लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, फ्रंट कोलिजन वार्निंग और अवॉइडेंस असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और बहुत कुछ दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *