kim jong un elite army 40 soldiers got killed by Ukraine after Russia Put them on Border रूस पहुंचते ही ढेर होने लगी किम जोंग उन की एलीट आर्मी! यूक्रेन ने मार गिराए 40 सैनिक


Russia-Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के दौरान एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. द सन टीवी के अनुसार, रूस में तैनात 40 उत्तर कोरियाई सैनिकों को यूक्रेनी सेना ने मार गिराया है. इन सैनिकों के यूक्रेन के कुर्स्क क्षेत्र में रूसी सैनिकों के साथ तैनात किया गया था. एक घायल नॉर्थ कोरियाई सैनिक ने बताया कि यूक्रेनी सेना ने कैसे उसके ब्रिगेड के 40 जवानों को मार दिया.

उसने बताया कि नॉर्थ कोरियाई सैनिकों को बिना पुख्ता जानकारी और हथियारों के यूक्रेनी सेना से लड़ने के लिए भेज दिया गया. जब से नॉर्थ कोरियाई सैनिकों की रूसी धरती पर तैनाती की बात कन्फर्म हुई है. तब से कुछ वरिष्ठ यूक्रेनी कमांडरों ने नॉर्थ कोरियन सेना की काबिलियत पर सवाल उठाए हैं और कहा कि यूक्रेनियों को इनके लिए ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है.

18 नॉर्थ कोरियाई सैनिकों को रूस ने बनाया बंधक

द सन की रिपोर्ट ने अनुसार, कुछ दिनों पहले करीब 18 नॉर्थ कोरियाई सैनिक अपने निर्धारित तैनाती पर पहुंचने से पहले ही भाग निकले. जिसके बाद करीब 40 मील दूर सभी 18 नॉर्थ कोरियाई सैनिकों के रूसी सेना बंधक बना लिया और उन्हें कुछ दिनों से बिना खाने और जरूरी सामानों के कुर्स्क के जंगलों में छोड़ दिया गया.

यूक्रेन ने उत्तर कोरियाई सैनिकों को दी चेतावनी

यूक्रेनी सेना ने उत्तर कोरियाई सैनिकों को चेतावनी दी है. यूक्रेनी सेना ने उत्तर कोरियाई सैनिकों से युद्ध में जान गंवाने के बजाए आत्मसमर्पण करने को कहा है. वहीं, यूक्रेन की सेना ने उत्तर कोरियाई सैनिकों के रहने के लिए बनाए गए कैंप का वीडियो जारी किया, जिसमें तैनान सैनिकों ने आत्मसमर्पण करने का कहा है.

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कही ये बात

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्री ने कहा था कि, हमारा आकलन है कि रूस में 10 हजार कोरियाई सैनिक मौजूद है, जिनमें से 8 हजार सैनिकों की तैनाती कुर्स्क क्षेत्र में हुई है. हालांकि अभी तक इन सैनिकों को यूक्रेनी सेना के खिलाफ अभी तक लड़ते नहीं देखा गया है. आने वाले दिनों में ऐसी उम्मीद की जा सकती है.

नॉर्थ कोरियाई सैनिकों पर यूक्रेनी राष्ट्रपति ने दी प्रतिक्रिया

द सन को दिए गए इंटरव्यू में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, “रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन पश्चिमी देशों की प्रतिक्रिया को देख रहे हैं. पुतिन नाटो देशों और दक्षिण कोरिया की प्रतिक्रिया को भी देख रहे हैं और मुझे भरोसा है कि इन प्रतिक्रियाओं के बाद पुतिन अपने सेना में विस्तार करेंगे.”

यह भी पढ़ेंः रूस को हथियार बेच रही थीं भारतीय कंपनियां! गुस्साए अमेरिका ने उठाया ये बड़ा कदम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *