lalitpur police arrest three accused to kidnapped man went on blind date यूपी में ब्लाइंड डेट पर गए लल्लू चौबे को बनाया बंधक, परिवार से मांगी 3 लाख  की फिरौती


Lalitpur News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में हनीट्रैप का हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पहले तो एक 50 साल के शख्स को बातों में फंसाकर ब्लाइंड डेट पर बुलाया गया, जिसके बाद आरोपियों ने उसे बंधक बना लिया और परिवार से तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी. पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

एनडीटीवी की ख़बर के मुताबिक ललितपुर जनपद में रहने वाले 50 साल के लल्लू चौबे के पास एक महिला का फोन आया, जिसके बाद दोनों की बीच बातें होने लगीं. इसके बाद महिला ने लल्लू चौबे को ब्लाइंड डेट के लिए झांसी बुलाया. लल्लू चौबे महिला की बातों में आ गए और उससे मिलने के लिए झांसी चले गए. इसके बाद महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हें बंधक बना लिया और परिवार से तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी. 

ब्लाइंड डेट पर बुलाकर बनाया बंधक
परिवार को जब ये बात पता चली तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. परिजनों ने पुलिस में शिकायत की, जिसमें बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और एक पुलिस कांस्टेबल को लल्लू चौबे का बेटा बनाकर फिरौती की रकम देने के लिए भेजा. जिसके बाद उसने कहा कि वो अपने पिता को देखने के बाद ही पैसे देगा. 

आरोपी जब उसे वहां ले गए जहां उन्होंने लल्लू चौबे को रखा था, जिसके बाद पुलिस की टीम भी उनका पीछा करते हुए पहुंच गई और कार्रवाई करते हुए उन्हें बंधकों से छुड़ा लिया. पुलिस ने इस मामले में एक महिला किरण (35) समेत अखिलेश अहिरवार (30) और सतीश सिंह बुंदेला (27) तीन लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है. 

इस बारे में जानकारी देते हुए ललितपुर के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने कहा कि चौबे ने कुल फिरौती की रकम में से 1 लाख रुपये का का भुगतान पहले ही कर दिया था. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके गिरोह में कौन-कौन शामिल हैं इसकी जांच की जा रही है. 

‘सड़कों पर आ गए तो तुम्हारी रूह कांप जाएगी’, मौलाना तौकीर रजा ने मुसलमानों से किया ये आह्वान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *