Maha Kumbh 2025 Maulana Shamsher Azam Said Muslim Give up non vegetarian food ANN महाकुंभ के दौरान मांसाहारी भोजन का त्याग करेगा मुस्लिम समाज, मौलाना शमशेर ने लिया फैसला


Maha Kumbh Mela 2025: संगम नगरी प्रयागराज के मुस्लिम धर्म गुरुओं ने संत महात्माओं की उस मांग का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले सभी लोगों के लिए आधार या कोई दूसरा पहचान पत्र अनिवार्य किए जाने की मांग की है. प्रयागराज में दायरा शाह अजमल खानकाह के इमाम मौलाना शमशेर आजम का कहना है की आस्था के मेले में कुछ गलत लोग भी दाखिल हो सकते हैं, ऐसे में कौन क्या है यह बात सुरक्षा से जुड़े लोगों की जानकारी में होनी ही चाहिए.

उनके मुताबिक इसमें कुछ भी गलत नहीं है और इसे लागू भी कर देना चाहिए. उन्होंने महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में मांस मदिरा की दुकानें बंद रखे जाने के योगी सरकार के फैसले का भी समर्थन किया है. मौलाना शमशेर आजम का कहना है कि शराब पर हमेशा के लिए रोक लग जानी चाहिए. दूसरे धर्म के लोगों की आस्था प्रभावित न हो, उनकी भावनाएं आहत न हो, इसके लिए मुस्लिम समुदाय के लोग डेढ़ महीने के लिए मांसाहारी भोजन का त्याग करने को तैयार हैं. वैसे भी मांसाहारी भोजन कतई जरूरी नहीं है. आपसी सौहार्द बनाने के लिए कुछ दिनों की खातिर इसका त्याग किया जा सकता है.

प्रयागराज में दायरा शाह अजमल खानकाह के इमाम मौलाना शमशेर आजम ने जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के खिलाफ की गई कार्रवाई पर सीएम योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा किया है. धर्मगुरुओं ने कहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी को एक दूसरे के धर्म का सम्मान किए जाने की जो बात कही है, वह स्वागत के लायक है. आपस में नफरत फैलाने और भड़काऊ बयान बाजी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी ही चाहिए. उनका कहना है कि सभी को सीएम योगी आदित्यनाथ की इस बात पर अमल करना चाहिए. एक दूसरे का व्यक्तिगत तौर पर और उनके धर्म का भी सम्मान करना चाहिए.

‘विरोध का मतलब तोड़फोड़ या लूटपाट नहीं’, CM योगी ने कानून से खिलवाड़ करने वालों को चेताया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *