Maharashtra CM Face: भाजपा और महायुति को महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस ही आरएसएस और बीजेपी आलाकमान की नेचुरल चॉइस होने की जानकारी सामने आ रही है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी कार्यकर्ताओं के जबरदस्त समर्थन के साथ फडणवीस के नाम को महायुति के अंदर से भी समर्थन मिलता दिख रहा है. अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने देवेंद्र फडणवीस के नाम पर उनकी पार्टी को कोई आपत्ति न होने की बात कही है.
महाराष्ट्र के संभावित मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस के नाम को अनेक स्तरों पर समर्थन मिलता दिख रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण समर्थन संघ का हो सकता है. हालांकि, खुलकर संघ के किसी बड़े नेता ने अब तक ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन जो जानकारी संघ सूत्रों से मिल रही है, उसके मुताबिक संघ के स्वयंसेवक रहे देवेंद्र फडणवीस ही उनकी नेचुरल चॉइस हैं.
संघ से सीएम पद के लिए देवेंद्र फडणवीस को समर्थन मिलने के कारण
1- देवेंद्र फडणवीस खुद संघ के स्वयंसेवक हैं.
2- हमेशा ही देवेंद्र फडणवीस ने उनके राजकीय आचरण में संघ के अनुशासन का पालन किया है और राजकीय फायदे नुकसान की चिंता किए बिना कभी भी फडणवीस ने खुद के लिए संघ के स्वयंसेवक होने की बात नहीं छिपाई.
3- देवेंद्र फडणवीस खुले तौर पर अक्सर संघ के कार्यक्रमों में शामिल होते हैं. विजयादशमी के संघ के समारोह में तो वे संघ के पूर्ण गणवेश में शामिल होते हैं.
4- देवेंद्र फडणवीस के नागपुर से होने की वजह से संघ के सभी स्तरों, सरसंघचालक से लेकर निचले स्तर तक उनका सीधा संवाद है.
5- लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र में भाजपा को मिली हार के बाद विधानसभा चुनावों में संघ और संघ परिवार के सभी संगठनों ने भाजपा के लिए जोरदार प्रयत्न किए. इस दौरान समन्वय के सभी प्रमुख स्तरों पर देवेंद्र फडणवीस ही संघ से सीधे संपर्क में थे.
6- विधानसभा चुनावों में देवेंद्र फडणवीस ने हिंदुत्व का मुद्दा जोरशोर से उठाकर संघ के हिंदुत्व के मूल विचार के लिए राजनीतिक नफा नुकसान की परवाह किए बिना यह जता दिया था.
7- वोट जिहाद और कांग्रेस के मुस्लिम तुष्टिकरण के मुद्दों को महायुति के एकनाथ शिंदे और अजित पवार जैसे अन्य नेताओं ने राजनीतिक नफा नुकसान का विचार कर हाथ नहीं लगाया था.
8- महाराष्ट्र में विकास, हिंदुत्व और सभी जातियों को साथ लेकर सरकार चलाने की क्षमता फडणवीस की तुलना में महाराष्ट्र के अन्य नेताओं में नहीं है.
9- महाराष्ट्र में पिछले 5 सालों में हुई राजनीतिक उठापठक में भी भाजपा विधायकों को एक साथ रखने में फडणवीस कामयाब हुए थे.
10- फडणवीस के संबंध में यह सभी बातें संघ के साथ साथ भाजपा आलाकमान बखूबी जानता है.