Maruti Suzuki revealed globally first electric car called e Vitara eVX concept seen in India at Auto Expo battery range features of EV Maruti Suzuki लेकर आ गई पहली इलेक्ट्रिक कार! बैटरी से लेकर फीचर्स तक जानें सबकुछ


Maruti First Electric Car: मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लेकर आ गई है. जापानी कार निर्माता कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में अपनी पहली ईवी ई-विटारा (e Vitara) की झलक दिखाई है. इटली के मिलान शहर में हुए मोटर शो में मारुति ने इस गाड़ी को रिवील किया. वहीं मारुति इसके प्रोडक्शन स्पेक वर्जन eVX कॉन्सेप्ट को भारत में हुए ऑटो एक्सपो में पहले ही पेश कर चुकी है. भारत में ई-विटारा को किसी और नाम के साथ लाया जा सकता है, लेकिन इस गाड़ी का बेसिक कॉन्सेप्ट लुक 4-मीटर एसयूवी से बड़ा होगा. ये गाड़ी 4,275 mm की लंबाई के साथ आने वाली है.

मारुति e Vitara का डिजाइन

मारुति e Vitara का लुक ग्रैंड विटारा से काफी अलग है. ये इलेक्ट्रिक कार हियरटेक्ट ई-प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. इस गाड़ी के फ्रंट में शार्प  DRLs लगे हैं, एक ब्लैंक्ड ऑफ ग्रिल लगाई गई है. इस इलेक्ट्रिक कार के टॉप-एंड वर्जन में 19-इंच के अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है. वहीं इसके स्टैंडर्ड प्लस वेरिएंट में 18-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं. मारुति ई-विटारा में पिछली स्विफ्ट में लगे डोर हैंडल्स को इस गाड़ी में लगाया गया है.

मारुति की इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर

मारुति की ग्लोबल मार्केट में पेश की गई ईवी का इंटीरियर काफी स्पेशियस है. मारुति ई-विटारा में डैशबोर्ड डिजाइन अलग रखा गया है. इस गाड़ी में नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील लगा है. एक ट्विन स्क्रीन ले-आउट है और एक नया ड्राइव सेलेक्टर भी दिया गया है. मारुति की इलेक्ट्रिक कार में 2700 mm का व्हील बेस भी दिया गया है.

Maruti Suzuki लेकर आ गई पहली इलेक्ट्रिक कार! बैटरी से लेकर फीचर्स तक जानें सबकुछ

e Vitara की पावर और रेंज

मारुति e Vitara के स्टैंडर्ड वर्जन में सिंगल फ्रंट मोटर लगी है, जिसमें 49 kWh का बैटरी पैक दिया गया है. इससे 142 bhp की पावर मिलती है और 189 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. मारुति की ये इलेक्ट्रिक कार बड़े बैटरी पैक के साथ भी आई है. इस गाड़ी में 61 kWh के बैटरी पैक के साथ डुअल मोटर लगाई गई है, जिससे 180 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क मिलता है.

कब आएगी मारुति की इलेक्ट्रिक कार?

जापानी ऑटोमेकर की इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन साल 2025 में भारत में सुजुकी मोटर गुजरात में किया जा सकता है. ये कार नेक्सा सेल्स आउटलेट्स के साथ आ सकती है. ये मारुति की मोस्ट प्रीमियम कार हो सकती है. मारुति की ये इलेक्ट्रिक कार टाटा कर्व ईवी, महिंद्रा BE और हुंडई क्रेटा ईवी को कड़ी टक्कर दे सकती है.

यह भी पढ़ें

कहीं पड़ न जाएं लेने के देने! पुरानी गाड़ी खरीदने जा रहे हैं तो इन 5 बातों का रखें ध्यान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *