Orion Meta Glass


Meta CEO Mark Zuckerberg ने अब तक का सबसे एडवांस्ड स्मार्ट ग्लास Orion पेश किया है. हालांकि ये AR ग्लास अभी प्रोटोटाइप स्टेज में है, लेकिन इसमें दिए गए फीचर्स हैरान कर देंगे. कंपनी ने दावा किया है कि Orion दुनिया का अब तक बनाया गया मोस्ट एडवांस्ड स्मार्ट ग्लास है. 

Meta Connect 2024 के दौरान मार्क जकरबर्ग ने Orion स्मार्ट ग्लास का डेमो दिया और लोग हैरान रह गए. ये एक स्टैंडअलोन स्मार्ट ग्लास है. इसमें कोई वायर नहीं लगा है और इसका वजन 100gm से भी कम है.

Orion देखने में किसी आम चश्मे जैसा ही लगता है और इसमें होलोग्राफिक डिस्प्ले है. पहली बार कंपनी ने फुल होलोग्राफिक ऑग्मेंटेंड रिएलिटी (AR) ग्लास लॉन्च किया है.

मार्क जकरबर्ग ने कहा है कि Orion Glass में एक खास डिस्प्ले है और ये नए आर्किटेक्चर पर बना है. इसमें छोटे छोटे प्रोजेक्टर्स दिए गए हैं. इसके लिए यहां नैनोस्केल कॉम्पोनेंट्स और कस्टम सिलिकॉन के साथ सेंसर्स दिए गए हैं.

Orion ग्लास को वॉयस से कंट्रोल किया जा सकता है. इसमें आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का इंटिग्रेशन दिया गया है और न्यूरल इंटरफेस दिया गया है जो कंपनी रिस्ट बेस्ड न्यूरल इंटरफेस में दिया गया है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *