Mohammed Shami Is Set To Return To Action In Ranji Trophy After Nearly A Year Here Know Latest Sports News बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले फिट हो गए मोहम्मद शमी, एक साल बाद इस दिन खेलेंगे अपना पहला मैच


Mohammed Shami In Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट हो गए हैं. अब वह मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. बुधवार से रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश और बंगाल की टीमें आमने-सामने होगी. इस मुकाबले से मोहम्मद शमी वापसी करेंगे. अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले मोहम्मद शमी का फिट होना टीम इंडिया के लिए राहतभरी खबर है.

बताते चलें कि भारत के लिए आखिरी बार मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेले थे. इसके बाद वह अपनी सर्जरी के चलते मैदान से दूर थे, लेकिन अब पूरी तरह फिट हो गए हैं.

वहीं, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने कहा कि मोहम्मद शमी का टीम में शामिल होना न केवल एक बड़ा प्रोत्साहन होगा, बल्कि पूरी टीम का मनोबल भी बढ़ाएगा, जो रणजी ट्रॉफी के अगले दौर में पहुंचने के लिए मशक्कत कर रही है. बुधवार को रणजी में बंगाल के सामने मध्य प्रदेश की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला दौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अब मोहम्मद शमी की वापसी ने बंगाल बनाम मध्य प्रदेश मैच को मजेदार बना दिया है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि मोहम्मद शमी का प्रदर्शन कैसा रहता है?

गौरतलब है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद मोहम्मद शमी को सर्जरी से गुजरना पड़ा था. इसके बाद वह बैंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे थे. वहीं, अब मेडिकल टीम ने मोहम्मद शमी को मैच खेलने की इजाजत दे दी है. ऐसा माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी में वापसी कर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारियों को दुरूस्त करना चाहेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से हो रहा है.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: पहले पन्ने पर बड़ी तस्वीर और हिंदी-पंजाबी में हेडलाइन, ऑस्ट्रेलियाई अखबारों में दिखा कोहली का ‘विराट’ कद

IPL Auction 2025: जोस बटलर या मिचेल स्टार्क नहीं… यह विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन में लूटेगा महफिल!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *