भूलभुलैया में विद्या बालन ने अपने मंजुलिका के किरदार से हैरान कर दिया था.  भारतीय लोक कथाओं में भी मंजुलिका डरावना किरदार होने के साथ साथ बेहद फेमस भी है. मंजुलिका का लुक लेने के लिए एक काली और फटी हुई साड़ी पहनें और बालों को बिखेरा हुआ रखें. आंखों में गहरा काजल और होठों के बाहर फैली हुई लिपस्टिक लगाए. गोल्ड की ज्वैलरी खासतौर पर पायल जरूर पहनें. ये गेटअप कर पूरी हैलोवीन पार्टी में आप ही सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन जाएंगी.

भूलभुलैया में विद्या बालन ने अपने मंजुलिका के किरदार से हैरान कर दिया था. भारतीय लोक कथाओं में भी मंजुलिका डरावना किरदार होने के साथ साथ बेहद फेमस भी है. मंजुलिका का लुक लेने के लिए एक काली और फटी हुई साड़ी पहनें और बालों को बिखेरा हुआ रखें. आंखों में गहरा काजल और होठों के बाहर फैली हुई लिपस्टिक लगाए. गोल्ड की ज्वैलरी खासतौर पर पायल जरूर पहनें. ये गेटअप कर पूरी हैलोवीन पार्टी में आप ही सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन जाएंगी.

एक डरावने मगर खूबसूरत किस्म का लुक चाहिए तो आप नेटफ़्लिक्स की फ़िल्म 'बुलबुल' के रहस्यमयी और प्रतिशोधी आत्मा वाले तृप्ति डिमरी के लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं. इसके लिए ट्रेडिशनल बंगाली साड़ी  पहनें जो चमकती लाल और सुनहरे रंगों की हो और फिर एंटीक ज्वैलरी के साथ ख़ुद को अनोखा लुक दें. अगर आप लाल रंग की बिंदी और आंखों में काजल को फ़ैलाकर लगाती हैं तो यकीन मानिए हैलोवीन पार्टी में हर किसी की नजर आप पर हो होगी.

एक डरावने मगर खूबसूरत किस्म का लुक चाहिए तो आप नेटफ़्लिक्स की फ़िल्म ‘बुलबुल’ के रहस्यमयी और प्रतिशोधी आत्मा वाले तृप्ति डिमरी के लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं. इसके लिए ट्रेडिशनल बंगाली साड़ी पहनें जो चमकती लाल और सुनहरे रंगों की हो और फिर एंटीक ज्वैलरी के साथ ख़ुद को अनोखा लुक दें. अगर आप लाल रंग की बिंदी और आंखों में काजल को फ़ैलाकर लगाती हैं तो यकीन मानिए हैलोवीन पार्टी में हर किसी की नजर आप पर हो होगी.

अगर आप एक मज़ेदार और अलग किस्म का कॉस्ट्यूम आइडिया चाहते हैं तो‌ फ़िल्म 'भूलभुलैया' में राजपाल यादव के वेगाबोंड लुक से इंस्पिरेशन ले सकते हैं.

अगर आप एक मज़ेदार और अलग किस्म का कॉस्ट्यूम आइडिया चाहते हैं तो‌ फ़िल्म ‘भूलभुलैया’ में राजपाल यादव के वेगाबोंड लुक से इंस्पिरेशन ले सकते हैं.

फ़िल्म में उन्होंने एक आवारा किस्म‌ के शख्स का किरदार निभाया है जिसमें वो फटे-पुराने कपड़े पहनते हैं और लाल रंग से लथपथ नज़र आते हैं जो उन्हें एक कॉमिक मगर डरावना सा रूप देता है. उनके बिखरे हुए बाल, अजीबो-ग़रीब हाव-भाव और लाल रंग से रंगा हुआ चेहरा आपके कॉस्ट्यूम को लोगों के बीच पॉपुलर बना देगा, ख़ास कर उन लोगों के बीच जो इंडियन हॉरर-कॉमेडी फिल्मों के फैन हैं.

फ़िल्म में उन्होंने एक आवारा किस्म‌ के शख्स का किरदार निभाया है जिसमें वो फटे-पुराने कपड़े पहनते हैं और लाल रंग से लथपथ नज़र आते हैं जो उन्हें एक कॉमिक मगर डरावना सा रूप देता है. उनके बिखरे हुए बाल, अजीबो-ग़रीब हाव-भाव और लाल रंग से रंगा हुआ चेहरा आपके कॉस्ट्यूम को लोगों के बीच पॉपुलर बना देगा, ख़ास कर उन लोगों के बीच जो इंडियन हॉरर-कॉमेडी फिल्मों के फैन हैं.

इस हैलोवीन के‌ मौके पर जो लोग अपने अंदाज़ में थोड़ा स्वैग चाहते हैं, उनके लिए 'भूलभुलैया' यूनिवर्स से कार्तिक आर्यन या फिर अक्षय कुमार के किरदारों से इंस्पिरेशन लेना ठीक रहेगा. एक कैजुअल सा मगर विचित्र सा दिखने वाला बंदाना पहनें, गहरे शेड्स के साथ इसे पेयर करें और एक पारंपरिक कुर्ता पहनें ताकि आपके अवतार में मिस्ट्री और स्टाइल का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिले. ऐसे मौके पर यह भी ज़रूरी है कि आप कॉन्फिडेंस और एनर्जी से भरे हों और इसमें हॉरर-कॉमेडी का मिक्सर भी होना चाहिए.

इस हैलोवीन के‌ मौके पर जो लोग अपने अंदाज़ में थोड़ा स्वैग चाहते हैं, उनके लिए ‘भूलभुलैया’ यूनिवर्स से कार्तिक आर्यन या फिर अक्षय कुमार के किरदारों से इंस्पिरेशन लेना ठीक रहेगा. एक कैजुअल सा मगर विचित्र सा दिखने वाला बंदाना पहनें, गहरे शेड्स के साथ इसे पेयर करें और एक पारंपरिक कुर्ता पहनें ताकि आपके अवतार में मिस्ट्री और स्टाइल का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिले. ऐसे मौके पर यह भी ज़रूरी है कि आप कॉन्फिडेंस और एनर्जी से भरे हों और इसमें हॉरर-कॉमेडी का मिक्सर भी होना चाहिए.

अगर आप इस हैलोवीन में मिस्टिरियस और अट्रैक्टिव लुक अपनाना चाहते हैं तो यक्षिणी का रूप धारण करें. इस किरदार के लिए गहरे रंग की लाल या नीले रंग की साड़ी पहनें. गोल्ड की ज्वैलरी स्पेशली बड़े-बड़े झुमके और एक हैवी नेकलेस के साथ अपनी खूबसूरती को और निखारें. अपने बालों को लूज रखें और उसे फूलों से सजाएं. आंखों में गहरा काजल लगाएं.

अगर आप इस हैलोवीन में मिस्टिरियस और अट्रैक्टिव लुक अपनाना चाहते हैं तो यक्षिणी का रूप धारण करें. इस किरदार के लिए गहरे रंग की लाल या नीले रंग की साड़ी पहनें. गोल्ड की ज्वैलरी स्पेशली बड़े-बड़े झुमके और एक हैवी नेकलेस के साथ अपनी खूबसूरती को और निखारें. अपने बालों को लूज रखें और उसे फूलों से सजाएं. आंखों में गहरा काजल लगाएं.

अगर आप जानवरों से इंस्पायर होकर एक नया लुक चाहते हैं तो भेड़िया फिल्म से इंस्पायर आधा-भेड़िया/आधा-इंसान लुक को रिक्रिएट कर सकते हैं. आप मेकअप के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं - प्रोस्थेटिक्स या फ़ेस पेंट का इस्तेमाल करके अपने आप को एक डरावने भेड़िये की शक्ल दे सकते हैं.  ऐसे में फटे हुए कपड़े पहनें और अपने बालों को बिखरा हुआ रखें. तेज़ पंजे, नकली दांत और चमकती कांटैक्ट लेंस के साथ जंगली‌‌ किस्म के शिकारी का लुक ले सकते हैं. इस लुक के साथ आप हैलोवीन पार्टी में लोगों को डरा सकते हैं.

अगर आप जानवरों से इंस्पायर होकर एक नया लुक चाहते हैं तो भेड़िया फिल्म से इंस्पायर आधा-भेड़िया/आधा-इंसान लुक को रिक्रिएट कर सकते हैं. आप मेकअप के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं – प्रोस्थेटिक्स या फ़ेस पेंट का इस्तेमाल करके अपने आप को एक डरावने भेड़िये की शक्ल दे सकते हैं. ऐसे में फटे हुए कपड़े पहनें और अपने बालों को बिखरा हुआ रखें. तेज़ पंजे, नकली दांत और चमकती कांटैक्ट लेंस के साथ जंगली‌‌ किस्म के शिकारी का लुक ले सकते हैं. इस लुक के साथ आप हैलोवीन पार्टी में लोगों को डरा सकते हैं.

एक बेहद डरावने मगर एक सदाबहार लुक के लिए घोस्ट ब्राइड का अंदाज़ कभी भी‌ नाकाम साबित नहीं होता है. आप एक व्हाइट गाउन पहन लें, साथ में एक लेस वाला दुपट्टा ओढ़ लें और फिर मुरझाए हुए फूलों का गुलदस्ता हाथों में पकड़ें. लाइट मेकअप करें और आंखों को गहरे और खोखले लुक के साथ सजाएं. डरान के लिए व्हाइट या ब्लू कलर के मेकअप का यूज करें.

एक बेहद डरावने मगर एक सदाबहार लुक के लिए घोस्ट ब्राइड का अंदाज़ कभी भी‌ नाकाम साबित नहीं होता है. आप एक व्हाइट गाउन पहन लें, साथ में एक लेस वाला दुपट्टा ओढ़ लें और फिर मुरझाए हुए फूलों का गुलदस्ता हाथों में पकड़ें. लाइट मेकअप करें और आंखों को गहरे और खोखले लुक के साथ सजाएं. डरान के लिए व्हाइट या ब्लू कलर के मेकअप का यूज करें.

डॉल एनाबेल का लुक रिक्रिएट कर आप हैलोवीन नाइट पर सभी को डरा सकती हैं.‌ बस एक व्हाइट विंटेज-स्टाइल ड्रेस लें जिसमें एक रेड रिबन हो, कुछ डरावनी सी दिखने वाली चोटियां बांधें और दरारों वाले चीनी मिट्टी के गुड़िया के मेकअप के साथ खुद को तैयार करें. ऐसे में जब आप बिना हिले-डुले एक ही जगह पर खड़े रहोगे तो डर का लेवल भी हाई हो जाएगा.  अगर कोई कुछ पूछे तो बस एक डरावनी मुस्कान के साथ अपना‌ जवाब दें.

डॉल एनाबेल का लुक रिक्रिएट कर आप हैलोवीन नाइट पर सभी को डरा सकती हैं.‌ बस एक व्हाइट विंटेज-स्टाइल ड्रेस लें जिसमें एक रेड रिबन हो, कुछ डरावनी सी दिखने वाली चोटियां बांधें और दरारों वाले चीनी मिट्टी के गुड़िया के मेकअप के साथ खुद को तैयार करें. ऐसे में जब आप बिना हिले-डुले एक ही जगह पर खड़े रहोगे तो डर का लेवल भी हाई हो जाएगा. अगर कोई कुछ पूछे तो बस एक डरावनी मुस्कान के साथ अपना‌ जवाब दें.

यह डार्क और रहस्यमयी किरदार सबकी रानी है जो बहुत ही डरावनी है. वेनेस्डे का लुक बेहद सिंपल मगर काफ़ी इम्प्रेसिव होता है जिसमें उसकी पहचान बताने वाली चोटियां, काले कॉलर वाली ड्रेस, और इमोशनलेस चेहरा शामिल होता है जो कहती है,

यह डार्क और रहस्यमयी किरदार सबकी रानी है जो बहुत ही डरावनी है. वेनेस्डे का लुक बेहद सिंपल मगर काफ़ी इम्प्रेसिव होता है जिसमें उसकी पहचान बताने वाली चोटियां, काले कॉलर वाली ड्रेस, और इमोशनलेस चेहरा शामिल होता है जो कहती है, “मुझे कोई फ़र्क नहीं पड़ता’ लेकिन बड़े ही डरावने तरीके से. अपने लुक को आप ब्लैक कलर के मोजों और मज़बूत किस्म के काले जूतों से और अट्रैक्टिव बना सकती हैं.

अगर आप इस हैलोवीन में बेहद अलहदा दिखने का मूड बना रहे हैं तो फ़िल्म 'जोकर' का टाइटल किरदार सबसे बेस्ट ऑप्शन है. यह आइकॉनिक विलेन हर किसी को डरने पर मजबूर कर देगा. पर्पल सूट, ग्रीन कलर के वेस्ट और बिखरे हुए ग्रीन बाल उसके जंगली लुक का खास हिस्सा है. रेड लिपस्टिक को कुछ इस अंदाज़ में लगाएं कि आपकी डरवानी हंसी लोगों को परेशान कर देगी.

अगर आप इस हैलोवीन में बेहद अलहदा दिखने का मूड बना रहे हैं तो फ़िल्म ‘जोकर’ का टाइटल किरदार सबसे बेस्ट ऑप्शन है. यह आइकॉनिक विलेन हर किसी को डरने पर मजबूर कर देगा. पर्पल सूट, ग्रीन कलर के वेस्ट और बिखरे हुए ग्रीन बाल उसके जंगली लुक का खास हिस्सा है. रेड लिपस्टिक को कुछ इस अंदाज़ में लगाएं कि आपकी डरवानी हंसी लोगों को परेशान कर देगी.

Published at : 25 Oct 2024 02:53 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *