मोहन यादव- फाइल फोटो


मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री रहते जिस CPA यानि राजधानी परियोजना प्रशासन को भंग कर दिया था उसे अब वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव दोबारा शुरू करने जा रहे हैं. इस बारे में सीएम मोहन यादव ने शुक्रवार को केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर से मुलाकात कर CPA के लिए फंड मांगा है. 

दरअसल, सीएम मोहन यादव शुक्रवार को दिल्ली में थे, जहां उन्होंने कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. इसी कड़ी में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात में सीएम मोहन यादव ने बताया कि ‘भोपाल में राजधानी परियोजना प्रशासन (CPA) सड़कों, पार्कों और भवनों के निर्माण, विकास और रखरखाव के अलावा नजूल भूमि की सुरक्षा और विकास के कार्य करने वाली संस्था रही है’. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री से CPA को पुनर्जीवित करने के लिए आर्थिक और तकनीकी सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया, जिससे भविष्य में CPA दोबारा भोपाल शहर की विकास गतिविधियों को शुरू कर सके. 

शिवराज ने किया था CPA को भंग
आपको बता दें कि अगस्त 2021 में भोपाल में बदहाल सड़कों को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने काफी नाराज़गी जताते हुए सीपीए को तत्काल प्रभाव से भंग करने के निर्देश दिए थे. शिवराज के निर्देश पर अमल करते हुए अप्रैल 2022 को सीपीए भंग कर दिया गया था जिसके बाद शहर की सड़कों के रखरखाव की ज़िम्मेदारी पीडब्लूडी और पार्कों का मेंटेनेंस वन विभाग के पास चला गया था.

क्या है CPA?
भोपाल को राजधानी बनाए जाने के बाद भोपाल की सड़कों और पार्कों की देखरेख के लिए CPA (Capital Project Administration) यानी राजधानी परियोजना प्रशासन नाम से विभाग बनाया गया था. सड़कों, पार्कों के साथ साथ कई महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों के रखरखाव का काम CPA के पास ही थे.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *