ms dhoni to meet csk officials mid october decide whether play ipl 2025 claims reports chennai super kings धोनी IPL 2025 में खेलेंगे या नहीं? इस दिन होगा बहुत बड़ा फैसला; रिपोर्ट में हुआ खुलासा


MS Dhoni meeting CSK officials: एमएस धोनी आईपीएल 2025 में खेलेंगे या नहीं, उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा जाएगा या नहीं, क्रिकेट जगत ऐसे कई सवाल जानने का उत्सुक है. अब क्रिकबज की एक रिपोर्ट में धोनी और उनके अगले सीजन में खेलने को लेकर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. कुछ दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के सीईओ काशी विश्वनाथन ने भी धोनी के खेलने को लेकर असपष्ट बयान दिया था.

रिपोर्ट में बताया गया कि एमएस धोनी अगले सीजन CSK के लिए खेलेंगे या नहीं, इस पर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है. CSK के अधिकारी जल्द ही अगले सीजन के संबंध में एमएस धोनी से मुलाकात करने वाले हैं. रिपोर्ट अनुसार धोनी और CSK ऑफिशियल्स की मुलाकात मुंबई में अक्टूबर महीने के मध्य में होगी. इसी मीटिंग में धोनी अपना आखिरी फैसला सुना सकते हैं. ‘थाला’ पिछले महीने यूएसए में छुट्टियां मना रहे थे और हाल ही में उनकी भारत वापसी हुई है. पिछले सीजन एमएस धोनी ने 14 मैचों में 200 से अधिक के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए और उन्होंने खूब सारे छक्के भी लगाए. इसलिए फैंस इस बार भी उन्हें खेलते देखने के लिए उत्सुक हैं.

BCCI ने जारी किया किया नियम

बीसीसीआई ने हाल ही में IPL टीम मालिकों के साथ मीटिंग करके अनकैप्ड प्लेयर रूल की वापसी करवाई है. इसके तहत जिस खिलाड़ी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर से रिटायर हुए 4 साल या उससे ज्यादा समय हो चुका है, उसे अनकैप्ड प्लेयरों की सूची में रखा जाएगा. इस नियम की वापसी से धोनी के IPL 2025 में खेलने की उम्मीद बढ़ गई है. यदि धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया जाता है तो उनकी सैलरी 12 करोड़ रुपये से घट कर 4 करोड़ रुपये हो जाएगी.

यह भी पढ़ें:

भारतीय क्रिकेटर राहुल चाहर के पिता के साथ फ्रॉड, लग गई लाखों की चपत; मुकदमा हुआ दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *