Mufti Tariq Masood On child marriage gave weird reason to marry with young girls video goes viral on social media मुसलमानों को मिली है छोटी बच्चियों से शादी करने की इजाजत, मुफ्ती तारिक मसूद का वीडियो वायरल, सुन लीजिए


Mufti Tariq Masood On child marriage: पाकिस्तान के मौलाना मुफ्ती तारिक मसूद (Mufti Tariq Masood) अपने अजीबोगरीब बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो मुसलमानों द्वारा छोटी बच्चियों से शादी करने की वजह बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि अल्लाह ने मुसलमानों को बच्चों से शादी करने की अनुमति दी है क्योंकि लड़कियां वैसे भी माता-पिता पर बोझ होती हैं.
 
मौलाना मुफ्ती तारिक मसूद द्वारा दिए गए विवादित बयान से जुड़ा वीडियो एक्स पर @pakistan_untold ने पोस्ट किया है. वायरल क्लिप को अभी तक 20 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तारिक मसूद वीडियो में आगे कहा कि अगर हम लड़कियों को ज्यादा शिक्षित करेंगे तो इसका फायदा आगे चलकर उसके ससुराल वाले उठाएंगे. इसलिए अल्लाह ने कहा है कि लड़कियों को तालीम देने की जिम्मेदारी उसकी है, जो उसे शादी करके अपने घर ले जाएगा. यही वजह है कि अल्लाह ने मुसलमानों को नाबालिग बच्चियों से शादी करने की इजाजत दे दी है.

(एबीपी न्यूज वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.)

बेटी की जिम्मेदारी किसी दूसरे की-मुफ्ती तारिक मसूद
मौलाना मुफ्ती तारिक मसूद ने कहा कि बेटी किसी और के घर में पैदा होती है और जिम्मेदारी किसी दूसरे की होती है. इसलिए ऐसी जिम्मेदारी किसी दूसरे को छोटे से उम्र में भी सौंपी जा सकती है. तभी इस्लाम धर्म में नाबालिग बच्चियों की शादी को जायज माना जाता है.

ये भी पढ़ें: ईरान में एक ही शख्स को 6 महीने में 2 बार फांसी पर लटकाया गया, इस्लामिक देश के इस अजीबोगरीब मामले के बारे में जानिए



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *