Om Jai Jagdish Hare sung in White House on the occasion of Diwali video goes viral व्हाइट हाउस के सैन्य बैंड ने दिवाली पर बजाया


Diwali News: दिवाली का त्योहार है और इसे न केवल भारत में बल्कि भारत के साथ साथ दुनिया के दूसरे देशों में भी लोग मना रहे हैं. हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस में दिवाली के जश्न का इंतजाम किया गया जिसमें कई लोग शामिल हुए. यहां पर हिंदुओं का आरती गीत ओम जय जगदीश हरे बजाया गया जिसने सभी को हैरान कर दिया. वीडियो को International Monetary Fund की डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गीता गोपीनाथ ने शेयर किया.

व्हाइट हाउस में गाया गया ओम जय जगदीश हरे

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की पहली उप प्रबंध निदेशक(डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर) गीता गोपीनाथ ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिवाली के अवसर पर व्हाइट हाउस के सैन्य बैंड ने ‘ओम जय जगदीश हरे’ बजाया है. ओम जय जगदीश हरे एक व्यापक रूप से पूजनीय हिंदू आरती गीत है, जो हिंदू धर्म के प्रमुख देवताओं में से एक भगवान विष्णु को समर्पित है. गीता गोपीनाथ ने वीडियो पोस्ट करते हुए एक्स पर लिखा, “दिवाली के लिए व्हाइट हाउस के मिलिट्री बैंड को ओम जय जगदीश हरे बजाते हुए सुनना अद्भुत था. हैप्पी दिवाली.” वह 27 अक्टूबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन द्वारा आयोजित व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह में शामिल हुई थीं.

यह भी पढ़ें: घर में रखे जेवरों पर हाथ साफ कर गए दिवाली की सफाई करने आए लोग, ऑनलाइन की थी बुकिंग

600 से ज्यादा लोग हुए शामिल

व्हाइट हाउस में आयोजित किए गए दिवाली समारोह में 600 से ज्यादा लोग शामिल हुए जिनमें कांग्रेस सदस्य थानेदार, अमेरिकी सर्जन जनरल वाइस एडमिरल विवेक एच. मूर्ति और गोपीनाथ के अलावा दूसरे लोग भी शामिल थे. बाइडेन ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “राष्ट्रपति के तौर पर मुझे व्हाइट हाउस में अब तक के सबसे बड़े दिवाली समारोह की मेजबानी करने का सम्मान मिला है.” “मेरे लिए, इसका बहुत महत्व है. सीनेटर, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति के तौर पर; दक्षिण एशियाई अमेरिकी मेरे स्टाफ के प्रमुख सदस्य रहे हैं.”

यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे छोटी खुदाई मशीन! एक्सकेवेटर की खासियत जान हैरान रह जाएंगे आप

कौन है गीता गोपीनाथ

अक्टूबर 2018 से आईएमएफ के मुख्य अर्थशास्त्री का पद संभालने के बाद गीता गोपीनाथ 21 जनवरी 2022 से आईएमएफ की पहली उप प्रबंध निदेशक (डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर) के रूप में काम कर रही हैं. इससे पहले, वह 20 सालों तक हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के अर्थशास्त्र विभाग में शिक्षाविद थीं और शिकागो यूनिवर्सिटी के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस में असिस्टेंट प्रोफेसर थीं.

यह भी पढ़ें: हम तो चले मोमोज बेचने! इस मोमोज वाले की एक दिन कमाई जान बोले यूजर्स, आप भी पकड़ लेंगे अपना सिर



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *