Nishad Kumar (Reuters Photo)


पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीट्स का कमाल जारी है. पुरुषों की हाई जंप (T47) में भारतीय एथलीट निषाद कुमार ने कमाल दिखाते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है. निषाद ने 2.04 मीटर की इस सीजन की अपनी सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाई.

इसके साथ ही भारत ने इस पैरालंपिक में सातवां मेडल जीत लिया है. वहीं, एथलेटिक्स में यह भारत का तीसरा पदक है. निषाद (24) ने तीन साल पहले टोक्यो पैरालंपिक में भी इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. पुरुषों की हाई जंप (T47) में अमेरिका के रोडरिक टाउनसेंड पहले नंबर पर रहे. उन्होंने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. टाउनसेंड ने टोक्यों पैरालंपिक में भी गोल्ड जीता था.

11 खिलाड़ियों के बीच बनाया दबदबा

निषाद ने इस इस प्रतियोगिता में 11 खिलाड़ियों के बीच अपना दबदबा बनाते हुए शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि, टाउनसेंड ने 2.12 मीटर का मार्क पार करते हुए सीजन का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक जीत गए. बता दें कि निषाद ने टोक्यो से अपने पदक को और बेहतर बनाने के लिए पेरिस पैरालंपिक में भाग लिया था. हालांकि, अमेरिकी एथलीट टाउनसेंड एक बार फिर निषाद के लिए बाधा साबित हुए.

सातवें नंबर पर रहे भारत के राम पाल

इस बीच, एक अन्य भारतीय हाई जंपर राम पाल ने भी बेहतरीन (1.95 मीटर) प्रदर्शन किया. हालंकि, वह सातवें नंबर पर रहे. निषाद से पहले पेरिस पैरालंपिक के एथलेटिक्स में प्रीति पाल ने अपना दूसरा पदक (कांस्य) जीता था, जो महिलाओं की 200 मीटर T35 प्रतियोगिता थी.

ये भी पढ़ें: प्रीति पाल ने दिलाया ब्रॉन्ज मेडल

मां रह चुकी हैं वॉलीबॉल खिलाड़ी

बता दें कि छह साल की उम्र में निषाद को एक गंभीर हादसे का सामना करना पड़ा था. तब उनके परिवार के खेत पर घास काटने वाली मशीन से उनका दाहिना हाथ कट गया था. इसके बावजूद, उन्होंने खेलों खासकर एथलेटिक्स में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. इसके लिए उनकी मां ने उन्हें प्रेरित किया, जो खुद एक राज्य स्तरीय वॉलीबॉल खिलाड़ी और डिस्कस थ्रोअर रही हैं. निषाद ने 2009 में पैरा-एथलेटिक्स में कदम रखा था.

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकवीर

1. अवनि लेखरा (शूटिंग)- गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)

2. मोना अग्रवाल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)

3. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35)

4. मनीष नरवाल (शूटिंग)- सिल्वर मेडल, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)

5. रुबीना फ्रांसिस (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)

6. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 200 मीटर रेस (T35)

7. निषाद कुमार (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप (T47)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *