Person named Yash Tadvi saved the life of a snake by giving it mouth to mouth CPR in Vadodara शख्स ने सांप को मुंह से CPR देकर बचाई जान! आप भी करेंगे दिल से सलाम, वायरल हो रहा वीडियो


Trending Video: सांप को अक्सर काटने और लोगों की जान लेने के लिए जाना जाता है. अगर सांप जहरीला हो तो उसका काटा पानी तक नहीं मांगता, लेकिन कई लोग इन्हीं जहरीले सांपो को अपने मुंह तक ले आते हैं और इसकी वजह होती है मानवता. जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स ने सांप के मुंह में मुंह डालकर उसे सीपीआर दिया और सांप की जान बचा ली. हालांकि सांप जहरीला नहीं था, लेकिन शख्स ने अपनी जान की परवाह किए बिना सांप को सीपीआर देकर मानवता की मिसाल पेश की.

शख्स ने सांप को सीपीआर दे बचाई जान

दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स जिसका नाम यश तड़वी है ने कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन यानी सीपीआर देकर एक सांप की जान बचाई और उसे मौत के मुंह से खींच लाए. यश पेशे से एक स्नैक सेवर हैं. उन्हें वडोदरा के एक इलाके से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे सांप के बारे में जानकारी मिली. उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो वहां एक नॉन वेनमस कीलबैक सांप दिखा जो रेंगने के लिए नाकाम कोशिशें कर रहा था, उन्होंने अचेत पड़े सांप को उठाया और वहीं उसे सीपीआर देने लगे. यश ने कहा कि सांप में उस वक्त कोई हलचल नहीं थी, लेकिन मुझे भरोसा था मैं उसे बचा लूंगा.

यह भी पढ़ें: मेट्रो स्टेशन पर ही पेशाब करने लगा शख्स, हैरान करने वाला वीडियो आया सामने

अचेत सांप में होने लगी हलचल

यश तड़वी ने बिना देरी किए सांप को आराम से उठाया और उसकी गर्दन पकड़कर उसे सीपीआर देने लगे. इस दौरान उन्होंने सांप का मुंह खोलकर उसमें अपने मुंह से हवा भरना शुरू कर दिया. ऐसा उन्होंने लगभग 3 मिनट तक किया. शुरुआत में तो लग रहा था कि उनका सीपीआर देना बेकार जाएगा, लेकिन दूसरी कोशिश में सांप में हलचल होने लगी. इसके बाद बताया जा रहा है कि सांप वापस सचेत हो गया और उसमें जान फूंक दी गई.

यह भी पढ़ें: फोन चलाते हुए रेलवे ट्रैक पर चढ़ गया शख्स, तेज रफ्तार ट्रेन से ऐसे बची जान

यूजर्स ने बांधे तारीफों के पुल

वीडियो को @MyVadodara नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट्स भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…आप वास्तव में मानवता धर्म निभा रहे हो. एक और यूजर ने लिखा…आपको दिल से सलाम है भाई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा….वीडियो बनवाने के चक्कर में अपनी जान को खतरे में न डालें.

यह भी पढ़ें: घरवालों के आते ही लोहे के बक्से में छिप गया बॉयफ्रेंड, कुछ देर बाद खोलने पर उड़ गए सबके होश



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *