पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) की तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार संस्थान में ट्रेनी इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के पदों पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट पर जाना होगा.
ये भर्ती अभियान पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में कुल 47 रिक्त पदों को भरेगा. ये सभी पद ट्रेनी इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के हैं. जनरल कैटेगरी के पद 21 हैं. एससी के 7 पद, एसटी के 3 पद, ओबीसी के 12 और ईडब्ल्यूएस के 4 पद शामिल हैं.
आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) या उसके समकक्ष डिग्री होनी जरूरी है. ग्रेजुएशन में उम्मीदवार को कम से कम 60 फीसदी नंबर हासिल किए होने चाहिए. एजुकेशन डिटेल्स से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन की मदद लें.
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन करने वाले ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 03 साल की छूट मिलेगी. जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में पांच साल की छूट दी जाएगी.
इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को एक वर्ष की अवधि का प्रशिक्षण दिया जाएगा. कैंडिडेट्स की सैलरी की बात की जाए तो उन्हें 30 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 20 हजार रुपये तक सैलरी दी जाएगी. PwBD कैंडिडेट को दस की छूट दी मिलेगी.
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में ट्रेनी इंजीनियर के पद के लिए भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को PGCIL की आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के इस अभियान के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को 6 नवंबर 2024 तक आवेदन करना होगा.
Published at : 16 Oct 2024 08:28 PM (IST)