प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देती है, जिसे तीन किस्तों में (2-2 हजार रुपये) प्रदान किया जाता है.
इस योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी है कि किसान भाई ने ई-केवाईसी करवाई हो यदि वे ऐसा नहीं करवाते हैं तो उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम किसान योजना के तहत 19वीं किस्त जनवरी माह में जारी की जा सकती है.
बिना ई-केवाईसी के किसान भाई योजना की अगली यानी 19वीं किस्त का लाभ नहीं उठा पाएंगे. इसलिए वे तुरंत ही इस काम को करा लें.
ऑफलाइन ई-केवाईसी के लिए किसान भाई अपने नजदीकी सीएससी सेंटर (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाएं. वहां अपने आधार कार्ड और बायोमेट्रिक विवरण दर्ज करवाएं. सीएससी सेंटर पर आपका ई-केवाईसी सफलतापूर्वक पूरा कर दिया जाएगा.
ऑनलाइन ई-केवाईसी के लिए सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. होमपेज पर दिए गए ‘ई-केवाईसी’ विकल्प पर क्लिक करें. यहां अपना आधार नंबर दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. ओटीपी दर्ज कर सबमिट करें.
Published at : 27 Nov 2024 09:41 PM (IST)