PM Narendra Modi Historic Visit to Nigeria A New Chapter in India Nigeria Ties Going To Brazil नाइजीरिया से ब्राजील के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, G-20 समिट में होंगे शामिल


PM Modi Nigeria Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार (17 नवंबर 2024) को नाइजीरिया की अपनी पहली यात्रा पूरी करने के बाद जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील रवाना हो गए. यहां उन्होंने राष्ट्रपति बोला अहमद टिनुबू के साथ द्विपक्षीय बातचीत की और भारतीय समुदाय से संवाद किया. बीते 17 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला नाइजीरिया दौरा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले साल 2007 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह नाइजीरिया के दौरे पर गए थे. 

पीएम मोदी रविवार तड़के नाइजीरिया की राजधानी पहुंचे थे. पिछले 17 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली नाइजीरिया यात्रा थी. यात्रा खत्म करने के बाद पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “सार्थक यात्रा के लिए नाइजीरिया को धन्यवाद. यह यात्रा भारत-नाइजीरिया मित्रता को मजबूती और प्रोत्साहन देगी.”

नाइजीरिया ने मोदी को राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नाइजीरिया के अबुजा की सार्थक यात्रा समाप्त की.” यात्रा के दौरान पीएम मोदी को नाइजीरिया के राष्ट्रीय सम्मान ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर’ (जीसीओएन) से सम्मानित किया गया. वह यह सम्मान पाने वाले दूसरे विदेशी गणमान्य व्यक्ति बन गए. इससे पहले 1969 में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ को यह सम्मान दिया गया था.

पीएम मोदी की यात्रा का मकसद और अगले कदम

पीएम नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के तहत नाइजीरिया में थे. उनका अंतिम गंतव्य गुयाना होगा. रियो डी जेनेरियो में 18-19 नवंबर को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले नेताओं में पीएम मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: जेएमएम-कांग्रेस की शिकायत पर EC का बड़ा एक्शन! BJP के विज्ञापन को बताया आचार संहिता का उल्लंघन, दिए हटाने के निर्देश



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *