pollution control tips best air purifier filters know hepa benefits in hindi एयर प्यूरीफायर के लिए कौन-सा फिल्टर होता है सबसे अच्छा, ये हवा से कैसे दूर करते हैं बैड पार्टिकल्स?


Best Air Purifier Filters : दिल्ली से लेकर लाहौर तक इन दिनों पॉल्यूशन का खतरा बढ़ गया है. हवा की क्वालिटी खराब हो गई है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसका असर वहां रहने वाले लोगों पर पड़ रहा है. वायु प्रदूषण की वजह से जहरीले तत्व हवा में घुलकर हमारे फेफड़ों तक आसानी से पहुंच रहे हैं और कई खतरे पैदा कर रहे हैं.

इससे बचने के लिए पिछले कुछ समय से एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल बढ़ गया है. यह घर या दफ्तर की हवा को फिल्टर कर शुद्ध हवा हम तक पहुंचाता है. अगर आप भी एयर प्यूरीफायर खरीदने जा रहे हैं तो आपको जान लेना चाहिए कि एयर प्यूरीफायर के लिए कौन सा फिल्टर सबसे अच्छा होता है और ये हवा से बैड पार्टिकल्स को कैसे दूर करता है.

ये भी पढ़ें: कितनी डेंजरस है ये बीमारी, जिससे जूझ रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज, ये हैं लक्षण और बचाव

बेस्ट एयर प्यूरीफायर फिल्टर

1. हेपा फिल्टर (HEPA Filter)

हेपा फिल्टर एयर प्यूरीफायर के लिए सबसे अच्छा फिल्टर माना जाता है. ये फिल्टर 99.97% तक 0.3 माइक्रोन से छोटे कणों को भी हटा सकते हैं, जिनमें धूल, धुआं और अनगिनत छोटे-छोटे पार्टिकल्स होते हैं.

2. एक्टिव कार्बन फिल्टर (Active Carbon Filter)

एयर प्यूरीफायर के लिए दूसरा सबसे अच्छा फिल्टर एक्टिव कार्बन फिल्टर होता है, जो खतरनाक गैसों और केमिकल्स को हटाकर हवा को शुद्ध करता है. इसमें गाड़ियों और फैक्ट्रियों से निकला धुआं और गैसें हो सकती हैं.

3. इलेक्ट्रोस्टैटिक फिल्टर (Electrostatic Filter)

4. यूवी फिल्टर (UV Filter)

पॉल्यूशन से बचने और हवा साफ करने के लिए बहुत से लोग यूवी फिल्टर का भी इस्तेमाल करते हैं. ये फिल्टर हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस को मारने के लिए अल्ट्रावॉयलेट किरणों का इस्तेमाल करते हैं और हवा को शुद्ध बनाते हैं.

एयर प्यूरीफायर में फिल्टर कैसे काम करते हैं

एयर प्यूरीफायर में जिस तरह का फिल्टर लगा होता है, वह उसी तरह काम करता है. इसमें लगे फिल्टर हवा में मौजूद छोटे से छोटे कणों को खींचकर हवा को शुद्ध बनाते हैं. आसान भाषा में कहें तो एयर प्यूरिफायर खराब हवा को खींचकर लाते हैं, फिल्टर वायरस और बैक्टीरिया को खत्म कर घर की हवा की क्वालिटी को बेहतर बनाते हैं.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें :शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *