Raj Thackeray said No alliance MNS will go solo in Maharashtra Assembly Election 2024 Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करेंगे गठबंधन या अकेले लड़ेंगे? राज ठाकरे का बड़ा ऐलान


Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने ऐलान किया है कि वो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी. लोकसभा चुनाव में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को बिना शर्त समर्थन दिया था और महायुति के नेताओं के लिए प्रचार भी किया था. अब उन्होंने विधानसभा में अकेले लड़ने का फैसला लिया है.

चुनाव के बाद सरकार में होगी एमएनएस- राज ठाकरे

बुधवार (16 अक्टूबर) को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वो बाकी दलों से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा, “हम पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे. चुनाव के बाद एमएनएस सरकार में होगी. एमएनएस सभी राजनीतिक दलों के बीच सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी.”

शिंदे सरकार के इस फैसले का किया स्वागत

महाराष्ट्र के ‘फायर ब्रांड’ नेता ने एकनाथ शिंदे की सरकार के उस फैसले का स्वागत किया जिसमें मुंबई के पांच एंट्री प्वाइंट्स पर हल्के वाहनों का टोल नहीं लगेगा. उन्होंने कहा कि एमएनएस इसकी कई सालों से वकालत करती आ रही है.

राज ठाकरे ने 2006 में बनाई थी अपनी पार्टी

राज ठाकरे ने साल 2006 में अविभाजित शिवसेना से अलग होकर अपनी अलग पार्टी बनाई थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी का खुलकर समर्थन किया था. हालांकि, बाद के दिनों में वो कड़े आलोचक बन गए. लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में उन्होंने एक बार फिर से पीएम मोदी का समर्थन किया था.

2014, 2019 में मिली मात्र एक सीट

राज ठाकरे को पिछले विधानसभा चुनाव में कुछ खास सफलता नहीं मिली थी. 2019 के चुनाव में उन्होंने राज्य की कुल 288 सीटों में से 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और महज एक सीट पर ही पार्टी को जीत मिली थी. 2014 में भी पार्टी को एक सीट से ही संतोष करना पड़ा था. 

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव, 23 को नतीजे

महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को सभी विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. 

महाराष्ट्र में चुनाव के ऐलान के साथ ही महायुति को झटका, RSP अध्यक्ष ने लिया बड़ा फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *