Ratan Tata Last Speech in Hindi in assam pm narendra modi cm himanta biswa sarma also shocked video getting viral watch video Ratan Tata Last Speech: रतन टाटा का हिंदी में दिया आखिरी भाषण! जिसको सुनकर पीएम मोदी भी हो गए कायल


Ratan Tata Last Speech in Hindi: उद्योगपति  रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं हैं. बुधवार रात (9 अक्टूर 2024) मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका निधन हुआ. रतन टाटा 89 वर्ष के थे और लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. बेशक अब वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी मौत के बाद  उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

यह वीडियो उनके आखिरी सार्वजनिक भाषण का है. यह भाषण उन्होंने असम में दिया था. इस भाषण में वह किसी तरह टूटी-फूटी हिंदी बोलकर लोगों को संबोधित करते हैं. हालांकि उनका अधिकतर भाषण इंग्लिश में है, लेकिन लोगों के लिए वह कुछ लाइन हिंदी में बोलते हैं. भाषण के शुरुआत में वह कहते भी हैं कि मैं हिंदी में भाषण नहीं दे सकता इसलिए इंग्लिश बोलूंगा.  

कहां दिया था आखिरी भाषण

रतन टाटा ने अपना आखिरी सार्वजनिक भाषण 28 अप्रैल 2022 को दिया था. तब वह असम में कैंसर अस्पतालों के उद्घाटन में पहुंचे थे. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मंच पर मौजूद थे. सरकार ने टाटा ट्रस्ट की हिस्सेदारी से इन कैंसर अस्पतालों का निर्माण कराया था इसीलिए रतन टाटा को भी आमंत्रित किया गया था.

क्या कहा था रतन टाटा ने भाषण में

रतन टाटा ने भाषण की शुरुआत में पीएम मोदी, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को थैंक्यू बोलते हैं. इसके बाद वह कहते हैं कि आज का दिन असम के इतिहास के लिए काफी खास दिन है. उन्होंने असम में कैंसर अस्पतालों के उद्घाटन को राज्य के इतिहास का बड़ा दिन बताया था. इसके बाद वह हिंदी में बोलते हुए कहते हैं कि आज असम दुनिया को बता सकता है कि इंडिया का एक छोटा स्टेट कैंसर का इलाज कर सकता है. वह प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करते हुए कहते हैं कि मोदी सरकार को मैं थैंक्यू बोलता हूं कि वे असम को भूले नहीं और मैं उम्मीद करता हूं कि यह स्टेट आगे जाएगा. भारत का झंडा और इंडिया आगे बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें

अंतिम यात्रा में सबसे आगे आए नजर, एक लेटर ने बदली जिंदगी! जानिए कौन हैं रतन टाटा के ‘युवा दोस्त’ शांतनु नायडू?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *