Rats are eating sweets at a famous sweet shop in Delhi video goes viral पहले मेंढक की टांग और अब चूहे, दिल्ली की स्वीट शॉप का वीडियो देख आ जाएगी घिन


Trending Video: बाहर के खाने को लेकर अक्सर घर के बड़े बुजुर्ग रोक टोक लगाते हैं, उनका मानना है कि बाजार से खरीदी गई खाने की चीजें सेहत के लिए अच्छी नहीं होतीं और इसमें साफ सफाई का ध्यान तो बिल्कुल नहीं दिया जाता. लेकिन फिर भी कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें मजबूरी में बाहर से ही खरीदना पड़ता है. इनमें से मिठाई भी एक है, किसी भी त्योहार और खुशी के मौके पर खिलाई जाने वाली मिठाई आपको दुख मनाने का कारण दे सकती है. इसका जीता जागता सबूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो है जिसे देखने के बाद आप बाजार से मिठाई खरीदना ही बंद कर देंगे.

दिल्ली की नामचीन स्वीट शॉप का वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो आपको घिन दिला देगा, क्योंकि इसमें काउटर के अंदर रखी मिठाइयों में चूहे मुंह मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो कथित तौर पर दिल्ली की एक नामचीन स्वीट शॉप का बताया जा रहा है, जिसमें कि एक शख्स मिठाईयों में मुंह दे रहे चूहों का वीडियो बनाते हुए वहां के स्टाफ को भला बुरा कह रहा है. यहां रखे रसगुल्लों और इसकी चाशनी में दो चूहे डुबकियां लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं, इसके अलावा बाकी मिठाइयों में भी चूहों का दखल साफ देखने को मिल रहा है.


यह भी पढ़ें: छत से कूदे जाल में अटके महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर, वीडियो वायरल होने के बाद लोग ले रहे मजे

इससे पहले भी आ चुके हैं कई मामले

वीडियो दिल्ली के खजूरी खास भजनपुर एरिया की एक फेमस स्वीट शॉप का बताया जा रहा है. लोगों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट से मामले में दखल देने की अपील की है. इससे पहले भी एनसीआर की ही एक स्वीट शॉप पर समोसे में मेंढक की टांग निकलने का मामला पेश आया था. इसके अलावा समोसे के आलूओं को भी पैरों से रौंदते हुए सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी आंखों से देखा था. इस तरह से बार बार बाजार के खाने की शिकायत मिलना एक गंभीर विषय है जिस पर यूजर्स ने कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें: बिल गेट्स की कंपनी का ब्रैंड एंबेसडर बन गया डॉली चायवाला? जान लें क्या है वायरल हो रहे दावे का सच

यूजर्स को आई उल्टी

वीडियो को idiotic_sperm नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…घर में बनाओ और घर में खाओ. एक और यूजर ने लिखा…ये तो बाजार में मौजूद हर मिठाई की दुकान की हालत है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…मुझे तो देखते ही उल्टी आ रही है.

यह भी पढ़ें: कनाडा में नौकर और वेटर बनने के लिए कतार में खड़े हजारों भारतीय छात्र, हैरान करने वाला वीडियो हो रहा वायरल



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *