Rohit Sharma is not travelling with the Indian team to Australia IND vs AUS latest sports news IND vs AUS: भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे रोहित शर्मा, सामने आया बड़ा अपडेट


Rohit Sharma: रविवार और सोमवार को भारतीय खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे, लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा स्क्वॉड के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा निजी कराणों के चलते भारतीय स्क्वॉड के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाएंगे.

रोहित शर्मा टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया क्यों नहीं जाएंगे?

हालांकि, अब तक साफ नहीं हो पाया है कि रोहित शर्मा का फ्यूचर प्लान क्या है? वहीं, भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. भारतीय टीम के खिलाड़ी रविवार और सोमवार को 2 बैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. पिछले दिनों ही खबर आई थी कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मिस कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. इस कारण उन्होंने अपनी फैमली संग वक्त बिताने का फैसला किया है.

टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा का भविष्य क्या है?

पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को घरेलू सरजमीं पर 3-0 से हराकर इतिहास रच दिया था. भारतीय टीम अपने घरेलू सरजमीं पर तकरीबन 12 साल बाद टेस्ट सीरीज हारी. वहीं, इस हार के बाद रोहित शर्मा के भविष्य पर सवालिया निशान लग गया है. टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा का भविष्य क्या होगा? रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर कब तक बने रहेंगे? इन सवालों के जवाब आने बाकी हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा के भविष्य पर बड़ा फैसला संभव है. इसके अलावा टेस्ट फॉर्मेट में गौतम गंभीर के हेड कोच बने रहने पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

Women Asian Champions Trophy 2024: मैचों की टाइमिंग में हुआ बदलाव, जानें कितने बजे से खेले जाएंगे मुकाबले?

Watch: जब मैदान पर दर्द से कराह उठे शाहीन अफरीदी, फिर बाबर आजम ने…’, वायरल वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *