samajwadi party chief Akhilesh Yadav first reaction on Bahraich news बहराइच हिंसा पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, लगाये गंभीर आरोप, जानें- क्या कहा?


Bahraich News: उत्तर प्रदेश स्थित बहराइच में हिंसा पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि बहराइच को लेकर सबसे पहले मेरी अपील है कि जो जो पक्ष उसमें है सभी कानून व्यवस्था बनी रहे इस दिशा में काम करें, जो घटना हुई वो दुःखद है.

बहराइच की घटना पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मेरी अपील है की जो जो पक्ष इसमें है उसमे कानून व्ययवस्था बनाएं. सभी पक्ष कानून व्ययवस्था बनाएं रखें. सरकार को न्याय करना चाहिए. सरकार को भी घटना की जानकारी लेनी चाहिए थी. शासन की चूक की वजह से यह घटना हुई है. वोट की राजनीति के तहत भाजपा ऐसी घटनाएं करा रही है.

कन्नौज सांसद ने आरोप लगाया कि भाजपा समाज में नफरत फैलाने का काम कर रही हैं ताकि वोट की राजनीति करी जा सके. जब तक सरकार नहीं बदलेगी तब तक ऐसी घटनाओं पर लगाम नहीं लगेगी. जुलूस के दौरान कौन कौन से गाने बजाए जा रहे थे उसकी भी जानकारी देनी चाहिए क्या उससे समाज में विद्वेष फ़ैलाने का काम किया जा रहा था. 

UP Bypoll 2024: सीट बंटवारे से नाराज संजय निषाद को मनाने में जुटी BJP, सीएम योगी ने की मुलाकात

30 लोग हिरासत में
बता दें हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है तथा करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया है.इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी . बहराइच की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने संवाददाताओं को बताया, ‘महसी तहसील के अंतर्गत महाराजगंज इलाके में तनाव था. जब एक जुलूस मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रहा था तभी दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति पर कथित तौर पर हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद, पुलिस ने करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया है. अशांति प्रभावित सभी क्षेत्रों में सामान्य स्थिति बहाल करने के प्रयास जारी हैं.’

उन्होंने कहा कि इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है, और हिंसा प्रभावित इलाकों के सीसीटीवी फुटेज देख कर अराजक तत्वों की पहचान की जा रही है, और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंसा की निंदा की और कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री ने पर्याप्त इंतजाम कर समय पर प्रतिमा विसर्जन कराने तथा धार्मिक संगठनों से संवाद करने के निर्देश प्रशासन को निर्देश दिये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *