Shraddha Walkar Murder Case Tihar Jail May Review Security Accused Aftab Poonawala Lawrence Bishnoi gang Shraddha Walkar Murder Case: आफताब पूनावाला के सुरक्षा की हो सकती है समीक्षा, लॉरेंस गैंग के निशाने पर होने की चर्चा


Shraddha Walkar Murder Case Update: दिल्ली में श्रद्धा वालकर मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला भी कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर है. इस तरह की खबरों के बीच आरोपी पूनावाला की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा होने लगी है. तिहाड़ जेल इसकी सुरक्षा की समीक्षा कर सकती है. एक आधिकारिक सूत्र ने शुक्रवार (15 नवंबर) को यह जानकारी दी.

श्रद्धा वालकर मर्डर केस का आरोपी आफताब पूनावाला नवंबर 2022 से तिहाड़ जेल में बंद है. उसे अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ वालकर (27) की हत्या और उसके शव के 35 टुकड़े कर महरौली के जंगल में फेंकने के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. 

पूनावाला को तिहाड़ जेल संख्या 4 में रखा गया

पूनावाला को फिलहाल खतरे की आशंका के चलते तिहाड़ जेल संख्या 4 की एकांत कोठरी में रखा गया है. मीडिया में आई खबरों और सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी की ओर से मुंबई पुलिस के समक्ष किये गए खुलासे के मुताबिक पूनावाला, बिश्नोई गिरोह के निशाने पर है.

तिहाड़ जेल ने आफताब पूनावाला को लेकर क्या कहा?

तिहाड़ जेल से एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, ”अभी तक हमें पुलिस या सुरक्षा एजेंसियों से, लॉरेंस गिरोह से पूनावाला को खतरे के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है. अगर हमें ऐसी कोई सूचना मिलती है, तो हम उसकी सुरक्षा की समीक्षा कर सकते हैं.” 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी

महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी (66) की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के पास तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. गोली लगने के बाद तुरंत ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों ने ली थी. 

लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में बंद है, जबकि उसके कई साथी तिहाड़ जेल में बंद हैं.

ये भी पढ़ें: मासूम की गवाही पर गिरफ्तार हुआ कातिल प्रेमी, पति और बच्चे को छोड़ने का बना रहा था दबाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *