Shubman Gill 800 test runs in 2024 india vs new zealand 3rd Test Mumbai Shubman Gill: शतक से चूकने के बाद भी शुभमन गिल ने किया कमाल, मुंबई टेस्ट के दौरान बजी तालियां


India vs New zealand 3rd Test: शुभमन गिल ने मुंबई टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 90 रनों की पारी खेली. हालांकि गिल शतक लगाने से चूक गए. उन्होंने इसके बावजूद एक खास मुकाम हासिल कर लिया. शुभमन गिल ने साल 2024 में 800 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं. वे ऐसा करने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं. भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है.

दरअसल गिल भारत की पहली पारी के दौरान नंबर तीन पर बैटिंग करने आए. उन्होंने इस दौरान 146 गेंदों का सामना करते हुए 90 रन बनाए. गिल ने 7 चौके और 1 छक्का लगाया. उन्होंने इस पारी की बदौलत इस कैलेंडर ईयर में 800 टेस्ट रन पूरे कर लिए. शुभमन ऐसा करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के छठे बल्लेबाज हैं. यशस्वी जयसवाल ने भी 2024 में 800 से ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं.

यशस्वी-गिल का 2024 में दमदार टेस्ट प्रदर्शन –

यशस्वी इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. वहीं भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. यशस्वी ने 11 टेस्ट मैचों में 1114 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान दो शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं. यशस्वी ने दोहरा शतक भी जड़ा है. जबकि शुभमन ने 10 टेस्ट मैचों में 805 रन बनाए हैं. इस दौरान 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 119 रन रहा है.

मुंबई टेस्ट में भारत का शानदार प्रदर्शन –

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया था. वहीं दूसरी पारी में खबर लिखने तक 170 रनों के स्कोर पर 8 विकेट ले लिए थे. इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 263 रन बनाए. भारत के लिए गिल और ऋषभ पंत ने अर्धशतक लगाया. पंत ने 60 रनों की पारी खेली. इस मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी दम दिखाया है. 

यह भी पढ़ें : IPL 2025 Ben Stokes: आईपीएल छोड़ने वाले हैं बेन स्टोक्स, कहीं BCCI का यह नियम तो नहीं बना वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *