singham again actress kareena kapoor says sustain for a decade is scary in male dominated industry


Kareena Kapoor On 25 Years Bollywood Experience: करीना कपूर ने साल 2000 की फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें 25 साल हो गए हैं. वे अपने डेब्यू के बाद से ही फिल्मों में एक्टिव हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर ने अपने एक्टिंग के लंबे सफर के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि मर्दों के दबदबे वाली फिल्म इंडस्ट्री में उनके लिए टिके रहना कितना मुश्किल रहा.

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने कहा, ’17-18 साल की उम्र में, ये हर फिल्म में होने की चाहत के बारे में था. अगर आप एक दशक तक टिके रहते हैं, तो ये री-इंवेंशन के बारे में है, जो मेल डॉमिनेटिंग इंडस्ट्री में डरावना है. पिछले कुछ सालों में मेरे अलावा दूसरी बहादुर एक्ट्रेसेस भी रही हैं जिन्होंने बड़ी तरक्की की है.’

हर पांच साल में खुद से ये सवाल करती हैं करीना कपूर
करीना कपूर ने आगे कहा- ‘हर पांच साल में मैं खुद से पूछती हूं कि अब मैं क्या नया कर सकती हूं? ये सिर्फ सक्सेसफुल फिल्मों का हिस्सा बनने के बारे में नहीं है बल्कि एक विरासत को पीछे छोड़ने के बारे में है. मैं एक ऐसे परिवार (कपूर परिवार) से आती हूं जहां मुझे चुनौती मिली है क्योंकि वे सभी वंडर्फुल एक्टर हैं, लेकिन मैं कहीं न कहीं अपनी छाप छोड़ना चाहती हूं. हर 10 साल में कोई न कोई नया आता है, तो मैं कैसे टिकूंगी?’

‘अपने आप को बनाए रखना मुश्किल है…’
एक्ट्रेस कहती हैं- ‘अपने आप को बनाए रखना मुश्किल है, इसलिए मुझे अलग-अलग ऑप्शन चुनना पसंद है, चाहे वो बकिंघम मर्डर्स, सिंघम, क्रू, या जाने जान हो, जो एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आया हो. मुझे लगता है कि ये बड़े पर्दे पर भी अच्छा परफॉर्म करती.’

करीना कपूर का वर्कफ्रंट
बता दें करीना कपूर आखिरी बार मर्डर-मिस्ट्री फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में दिखाई दी थीं. इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर चर्चा में हैं. अजय देवगन स्टारर ये फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: जब ईरानी डांसर के लिए धड़का था अमिताभ बच्चन का दिल, गुस्से में जड़ दिया था रेखा को थप्पड़… जानें किस्सा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *