spreading fake news of bomb in plane this punishment will given to that person प्लेन में बम होने की खबर, धमकी, या झूठी अफवाह फैलाने पर क्या मिलती है सजा? जान लीजिए जवाब


Punishment For Bomb Fake News In Plane: हाल ही में एयर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो के विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी. जिस वजह से सरकार ने 10 फ्लाइट्स को उड़ने से रोका तो वहीं कुछ फ्लाइट्स को कैंसिल भी कर दिया गया. हालांकि बाद में यह सब बस फेक न्यूज यानी बम होने की झूठी धमकी थी. 

इस फेक धमकी से एयरलाइन कंपनी को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है. तो साथ ही यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. अब पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स का पता कर लिया.  अब उस पर कार्यवाई की जाएगी. चलिए आपको बताते प्लेन में बम होने की झूठी खबर फैलाने पर, अफवाह उठाने पर या इस तरह की धमकी देने पर क्या सजा हो सकती है. 

प्लेन में बम की अफवाह उड़ाने पर यह सजा

फेक न्यूज़ फालना अपने आप में एक जुर्म है. लेकिन अगर आप बम होने की फैलाते हैं तो यह काफी घातक भी है. इससे न सिर्फ सरकार को बल्कि देश के नागरिकों को भी काफी नुकसान होता है. इस तरह के केस में झूठी धमकी देने वाले या अफवाह उड़ाने वाले शख्स को 10 साल तक की जेल हो सकती है.

इसके साथ इस तरह के मामलों में मोटा जुर्माना भी लगाया जा सकता है. अगर स्थिति ज्यादा गंभीर होती है तो अपराधी को दोषी पाए जाने पर अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट (UAPA) के तहत मुकदमा दर्ज हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: घर या दुकान में आग लगने पर तुरंत क्या करना चाहिए, जिससे बच सके आपकी जान?

5 साल तक नहीं उड़ पाएंगे प्लेन में

पिछले कुछ दिनों से देखा जाए तो. प्लेन में बम होने की बहुत सी झूठी अफवाहें फैलाई गई हैं. पुलिस ने इन मामलों में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है. लेकिन बावजूद इसके लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इसीलिए अब ब्यूरो ऑफ़ सिविल एविएशन सिक्योरिटी यानी नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) डीजी जुल्फिकार हसन ने बड़ा फैसला लेते हुए इस बात की जानकारी दी है. 

यह भी पढ़ें: वोट डालने वालों के लिए बड़े काम का है ये ऐप, मिलेगी पोलिंग स्टेशन से लेकर लिस्ट तक की हर जानकारी

उन्होंने बताया कि इस तरह के मामलों में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और झूठी धमकी और अफवाह फैलाने वाले दोषियों को 5 साल तक नो फ्लाई सूची में डाल दिया जाएगा. यानी यह लोग 5 साल तक किसी भी फ्लाइट में सफर नहीं कर सकेंगे. 

यह भी पढ़ें: दिवाली पर इस राज्य की महिलाओं को मिलेगा हजारों रुपये का बोनस, ऐसे करें आवेदन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *