Uddhav Thackeray will be the CM of Maharashtra Says Sanjay Raut also talks on nana patole ann Exclusive: उद्धव ठाकरे ही होंगे CM? महाराष्ट्र चुनाव से पहले संजय राउत ने दिया जवाब, नाना पटोले की नाराजगी पर भी बोले


Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है. इस बीच शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) नेता संजय राउत ने सीएम फेस को लेकर बड़ा दावा कर दिया है. एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में संजय राउत ने कहा कि राज्य की जनता चाहती है कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनें. जबकि सीटों के गणित वाले सवाल पर संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में यह गणित नहीं चलेगा. 

शिवसेना नेता संजय राउत से जब एमवीए में सीटों के गणित को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में यह गणित नहीं चलेगा. हमने सीटों का गणित ही बंद कर दिया. महाराष्ट्र की जनता चाहती है कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनें. जब महाराष्ट्र की जनता ही उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है तो कोई किसी को कैसे रोक सकता है.” 

अन्य सीएम फेस को लेकर कही ये बात

इसी बात पर उनसे यह भी पूछा गया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस भी चाहेगी कि उनकी पार्टी से कोई मुख्यमंत्री बने इसके जवाब में राउत बोले, “उनके पास यदि कोई चेहरा होगा तो उन्हें जाहिर करना चाहिए. हम तुरंत उस पर विचार करेंगे.”

नाना पटोले नाराज नहीं – राउत

वहीं कांग्रेस नेता नाना पटोले की नाराजगी को लेकर भी संजय राउत ने कहा, “वह नाराज नहीं है. यह सिर्फ बाहरी गॉसिप चल रही है. यह सिर्फ मीडिया में फैलाया जा रहा है. इंटरव्यू के पहले वह नाना पटोले से मिलकर आए हैं.” वहीं विदर्भ में नाना पटोले भावी मुख्यमंत्री के पोस्टर लगाने वाली बात पर राउत ने कहा कि पोस्टर हैं, लगाने दो. लोग आनंद लेते हैं उन्हें आनंद लेने दो.

अब नहीं होगी सीटों पर चर्चा

संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में तीन पार्टियां प्रमुख हैं और मजबूत हैं. कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना. मुझे लगता है कि तीनों को लगभग समान सीटों का बंटवारा हुआ है और वह ठीक है. हमने जो लड़ाई छेड़ी है वह महाराष्ट्र के हित में है. हम साथ साथ हैं साथ-साथ थे और रहेंगे. आप कोई सीटों पर चर्चा नहीं होगी, चर्चा खत्म-फाइल क्लोज.

यह भी पढ़ें- सेफ नहीं हैं सलमान खान! बोले राकेश टिकैत- सॉरी से जान बच जाए तो क्या दिक्कत है, मान लें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *