Job Reply After 48 Years: अगर किसी जॉब के लिए अप्लाई करने पर लगभग 50 साल बाद उसका रिप्लाई मिले तो आप इस घटना को क्या कहेंगे? ऐसी अजीबोगरीब घटना में एक मोटरसाइकिल स्टंट राइडर के लिए जॉब एप्लीकेशन का जवाब एक महिला को 48 साल के बाद मिला. इस महिला का नाम (टिजी हडसन) Tizi Hodson है जो लिंकनशायर की रहने वाली हैं और उन्होंने साल 1976 में मोटरसाइकिल स्टंट राइडर की नौकरी के लिए अप्लाई किया लेकिन उन्हें इसका जवाब काफी देर से मिला.
दशकों बाद महिला को मिला जॉब एप्लीकेशन का रिप्लाई
जाहिर तौर पर Tizi Hodson इतने लंबे इंतजार के बाद ये लेटर पाकर बेहद खुश हुईं. जब दशकों बाद उन्हें इस लेटर का रिप्लाई मिला तो उन्होंने कहा कि ये ‘अमेजिंग’ है. आखिरकार उन्हें अपना सवाल का जवाब मिल गया कि क्यों उन्हें इस जॉब एप्लीकेशन के लायक नहीं समझा गया. बीबीसी को दी गई जानकारी में उन्होंने कहा कि वो हमेशा सोचती थीं कि उनके जॉब एप्लीकेशन का जवाब क्यों नहीं मिला. इस नौकरी का जवाब मिलने का इंतजार करते समय उन्हें ये नहीं पता था कि जिस पोस्ट ऑफिस में ये लेटर था वहां ये एक ड्राअर के पीछे छुपा था और पोस्ट ऑफिस को ये अचानक मिल पाया.
मनचाही जॉब से चूकने के बाद महिला को पूरी दुनिया घूमने का मिला मौका
टिजी हडसन भले ही उस नौकरी से चूक गईं लेकिन इसके बाद उन्होंने एक स्नेक हैंडलर, घोड़े से बात करने वाले, एरोबेटिक पायलट और फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर के रूप में एक साहसी करियर बनाया और पूरी दुनिया घूमने का मौका उन्हें मिला.
नौकरी का लेटर मिलने की कहानी भी दिलचस्प
टिजी हडसन ने कहा कि ये पत्र उन्हें एक हाथ से लिखे नोट के साथ मिला…इसमें लिखा था कि स्टेंस पोस्ट ऑफिस की ओर से लेट डिलीवरी जो कि एक ड्राअर के पीछे मिली, केवल 50 सालों की देरी के बाद. हालांकि उन्होंने बताया कि इस लेटर पर कुछ नहीं लिखा था कि ये किसने भेजा था..उन्होंने कहा कि ये पत्र उन तक कैसे पहुंचा-ये एक राज है. उन्होंने इन सालों में कई बार घर बदले और यहां तक कि 4 से 5 बार देश भी बदल लिए हैं.
ये भी पढ़ें
Ratan Tata: रतन टाटा ने अपनी तबियत खराब होने की खबर को बताया अफवाह, कहा- वो स्वस्थ हैं