Uttar Pradesh Assembly Election 2024 Latest News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. इसके लिए सभी दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी सभी 9 सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है. हालांकि पार्टी ने एक बार फिर एक भी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया है. पार्टी की इस रणनीति पर यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पहली बार खुलकर बात की है.
भूपेंद्र चौधरी ने एबीपी न्यूज से बातचीत में इसके पीछे का कारण बताया. उन्होंने ये भी बताया कि पार्टी इन सभी 9 सीटों पर पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है और जीत को लेकर आश्वस्त है. चुनाव से पहले बूथ स्तर पर कई कार्यक्रम चलाए गए. पार्टी सदस्यता अभियान के जरिये भी लोगों को जोड़ा गया.
मुसलमानों को टिकट न देने पर कही ये बात
भूपेंद्र चौधरी से जब सवाल किया गया कि आपकी पार्टी सबको साथ लेकर चलने की बात करती है, लेकिन जब संगठन की रचना करते हैं तो मुसलमान को क्यों नहीं जोड़ पाते. अब भी भारतीय जनता पार्टी जब टिकट देने की बारी आती है तो मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट क्यों नहीं देती? इस सवाल के जवाब में भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों की चुनाव लड़ने की अपनी-अपनी प्रक्रिया है. हम जीत के हिसाब से योजना बनाकर चुनाव लड़ते हैं. जहां तक आपने मुस्लिम समाज की बात कही, हम एक ऐसी पार्टी हैं जो सबको साथ लेकर चलते हैं. हम सभी को बराबार प्रतिनिधित्व देने की बात कहते हैं. अभी हमने जो नए सदस्य बनाए हैं उसमें बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक भी हैं. अंत में उन्होंने कहा कि चुनावी राजनीति में अपने विचार को प्रभावी रूप से समाज के सामने रखने के लिए और राजनीतिक दृष्टि से प्रभावी परिणाम लाने पर हमारा फोकस होता है और हम लोग उसी हिसाब से आगे बढ़ते हैं. हमारी प्राथमिकता सिर्फ चुनाव लड़ना ही नहीं, बल्कि जीतना भी होता है.
उपचुनाव तैयारियों पर क्या बोले भूपेंद्र चौधरी
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि 9 विधानसभाओं के उपचुनाव होने हैं. भारतीय जनता पार्टी ने संगठन की दृष्टि से इसकी पूरी तैयारी की है. बीजेपी एक कार्यकर्ता आधारित जनसंगठन हैं. हमारे कार्यकर्ता विचार को लेकर बड़ी संख्या में आगे बढ़ते हैं. हमने बूथ स्तर से लेकर आगे तक इन चुनावों को फोकस करके तैयारी की है. हमारी पूरी तैयारी है इस चुनाव को लेकर. हम सभी लोग पूरी तैयारी के साथ माननीय सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में चुनाव में जाएंगे.
ये भी पढ़ें
कनाडा के बाद अब अमेरिका भी करेगा भारत के राजनयिकों को निष्कासित? विदेश मंत्रालय ने कर दिया साफ